ETV Bharat / state

भाजपा रायशुमारी कार्यक्रम में हो-हंगामा, आपस में उलझे भाजपाई, वोटर लिस्ट से नाम गायब करने का आरोप - Ruckus in BJP opinion poll - RUCKUS IN BJP OPINION POLL

Clash between BJP workers in Giridih. विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी का चयन भाजपा कर रही है. सभी विधानसभा सीट पर रायशुमारी हो रही है. इस बीच गिरिडीह में कार्यक्रम के दरमियान हंगामा हो गया. हंगामा वोटर लिस्ट से कइयों का नाम नहीं रहने के कारण हुआ. हालांकि कार्यकर्ता को समझाने का प्रयास भी चलता रहा.

Clash between BJP workers in Giridih
Clash between BJP workers in Giridih (Clash between BJP workers in Giridih)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 6:38 PM IST

गिरिडीह: विधानसभा प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा का रायशुमारी कार्यक्रम चल रहा है. गिरिडीह विधानसभा सीट के लिए रायशुमारी का कार्यक्रम श्याम मंदिर में आयोजित है. यहां पर बतौर प्रभारी राजमहल के विधायक अनंत ओझा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुंजन यादव मौजूद रहे. बुधवार की सुबह से दावेदारी पेश कर रहे नेता और उनके समर्थक कार्यकर्ता श्याम मंदिर पहुंच गए. यहां दोपहर के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई.

गिरिडीह में बीजेपी के रायशुमारी कार्यक्रम में हंगामा (ईटीवी भारत)
हुई गुटबाजी तो हल्ला भी शुरू

यहां वोटिंग की प्रक्रिया आरम्भ होते ही गुटबाजी शुरू हो गई. दावेदार के समर्थक खेमा में बंट गए. आपस में तू-तू, मैं-मैं होने लगा. नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई. बाद में किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझाया गया. कार्यकर्ता बार-बार यही आरोप लगा रहे थे कि मनमानी की जा रही है.

पीरटांड के कार्यकर्ता हुए ज्यादा खफा

रायशुमारी में आए कई कार्यकर्ताओं ने वोटिंग लिस्ट से नाम गायब रहने की बात कही. यहां नाराजगी जता रहे पीरटांड के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष ने मनमानी की है. जानबूझकर वोटरों का नाम हटाया गया है. महिला कार्यकर्ता ने तो इसका परिणाम चुनाव में भुगतने की चेतावनी दे डाली. कह दिया कि हालात यही रहे और उनके पसंदीदा को टिकट नहीं दिया गया तो झामुमो के साथ वे लोग हो जायेंगे. हालांकि इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में भी पार्टी के नेता जुटे दिखे.

ये भी पढ़ें-

पलामू में भाजपा की रायशुमारी के दौरान हंगामा, नेताओं ने कहा- सब ठीक है - Ruckus in BJP meeting

धनबाद भाजपा की रायशुमारी में हंगामा, दो गुटों में विवाद के बाद हुआ बवाल - Dhanbad BJP opinion poll

गिरिडीह: विधानसभा प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा का रायशुमारी कार्यक्रम चल रहा है. गिरिडीह विधानसभा सीट के लिए रायशुमारी का कार्यक्रम श्याम मंदिर में आयोजित है. यहां पर बतौर प्रभारी राजमहल के विधायक अनंत ओझा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुंजन यादव मौजूद रहे. बुधवार की सुबह से दावेदारी पेश कर रहे नेता और उनके समर्थक कार्यकर्ता श्याम मंदिर पहुंच गए. यहां दोपहर के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई.

गिरिडीह में बीजेपी के रायशुमारी कार्यक्रम में हंगामा (ईटीवी भारत)
हुई गुटबाजी तो हल्ला भी शुरू

यहां वोटिंग की प्रक्रिया आरम्भ होते ही गुटबाजी शुरू हो गई. दावेदार के समर्थक खेमा में बंट गए. आपस में तू-तू, मैं-मैं होने लगा. नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई. बाद में किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझाया गया. कार्यकर्ता बार-बार यही आरोप लगा रहे थे कि मनमानी की जा रही है.

पीरटांड के कार्यकर्ता हुए ज्यादा खफा

रायशुमारी में आए कई कार्यकर्ताओं ने वोटिंग लिस्ट से नाम गायब रहने की बात कही. यहां नाराजगी जता रहे पीरटांड के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिला अध्यक्ष और प्रखंड अध्यक्ष ने मनमानी की है. जानबूझकर वोटरों का नाम हटाया गया है. महिला कार्यकर्ता ने तो इसका परिणाम चुनाव में भुगतने की चेतावनी दे डाली. कह दिया कि हालात यही रहे और उनके पसंदीदा को टिकट नहीं दिया गया तो झामुमो के साथ वे लोग हो जायेंगे. हालांकि इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में भी पार्टी के नेता जुटे दिखे.

ये भी पढ़ें-

पलामू में भाजपा की रायशुमारी के दौरान हंगामा, नेताओं ने कहा- सब ठीक है - Ruckus in BJP meeting

धनबाद भाजपा की रायशुमारी में हंगामा, दो गुटों में विवाद के बाद हुआ बवाल - Dhanbad BJP opinion poll

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.