मुंगेली: संसद भवन के बाहर हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच धक्का मुक्की कांड की आग छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है.इस मामले को लेकर आज मुंगेली जिले में भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. लोरमी में बीजेपी और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रैली निकालकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. बीजेपी नेताओं ने पुराना बस स्टैंड से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए मुंगेली चौक में पहुंचकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया.
पुलिस से भाजपाइयों की हल्की झड़प : इस दौरान पुलिस के द्वारा पुतला लूटने की कोशिश के कारण भाजपाइयों की पुलिस से हल्की झड़प भी देखने को मिली. लोरमी में भाजपाइयों ने बीजेपी सांसदों के साथ मारपीट करने के मामले में कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस पार्टी के सांसदों और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह वरिष्ठ भाजपा सांसदों के साथ जो हरकत की उसे पूरे देश ने देखा है. पूरी पार्टी और राहुल गांधी को सांसदों से माफी मांगनी चाहिए- विनय साहू, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष
वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता विक्रम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी के सांसदों ने लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह से हिंसा की घटना को अंजाम दिया है. वो बेहद ही शर्मनाक है.इस मामले में राहुल गांधी और घटना में शामिल सांसदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.