ETV Bharat / state

JSSC CGL प्रश्नपत्र लीक होने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला, जमकर की नारेबाजी - JSSC paper leak

JSSC CGL question paper leak. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के खिलाफ पाकुड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. इस दौरान सीएम के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.

JSSC CGL question paper leak
JSSC CGL question paper leak
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 6:18 PM IST

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

पाकुड़: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ जिला मुख्यालय के बिरसा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका और सीएम पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की.

भाजपा के जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने कहा कि युवा विरोधी मुख्यमंत्री ने छात्रों की मेहनत पर पानी फेरने का काम किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाकर गद्दी पर बैठे और यहां के खनिजों को लूट-खसोट कर लूटा और आज जब केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है तो सीएम इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को धोखा दिया है, जिसे वे कभी माफ नहीं करेंगी.

सीएम हेमंत से मांगा जवाब: वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो अनुग्रहित प्रसाद साह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को युवाओं को इसका जवाब देना चाहिए कि भारी सुरक्षा के बावजूद जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसे लीक हो गया. उन्होंने कहा कि इस राज्य के छात्र आगे कुछ करने की उम्मीद में लंबे समय से पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन सीएम हेमंत सोरेन युवा विरोधी हैं, यही वजह है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि आज हमने पुतला दहन कर विरोध जताया है और भविष्य में भी हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.

यह भी पढ़ें: जेएसएससी के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

यह भी पढ़ें: झारखंड में 9 साल से निकाला जा रहा एक ही परीक्षा का विज्ञापन, क्या इस बार सफल होगा इम्तिहान

यह भी पढ़ें: दुमका में छात्रों ने निकाली विशाल रैली, जेएसएससी भंग करने और सीएम हेमंत से इस्तीफे की मांग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

पाकुड़: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ जिला मुख्यालय के बिरसा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका और सीएम पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया. जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की.

भाजपा के जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने कहा कि युवा विरोधी मुख्यमंत्री ने छात्रों की मेहनत पर पानी फेरने का काम किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसे भाजपा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाकर गद्दी पर बैठे और यहां के खनिजों को लूट-खसोट कर लूटा और आज जब केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है तो सीएम इधर-उधर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता को धोखा दिया है, जिसे वे कभी माफ नहीं करेंगी.

सीएम हेमंत से मांगा जवाब: वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो अनुग्रहित प्रसाद साह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को युवाओं को इसका जवाब देना चाहिए कि भारी सुरक्षा के बावजूद जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसे लीक हो गया. उन्होंने कहा कि इस राज्य के छात्र आगे कुछ करने की उम्मीद में लंबे समय से पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन सीएम हेमंत सोरेन युवा विरोधी हैं, यही वजह है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि आज हमने पुतला दहन कर विरोध जताया है और भविष्य में भी हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.

यह भी पढ़ें: जेएसएससी के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

यह भी पढ़ें: झारखंड में 9 साल से निकाला जा रहा एक ही परीक्षा का विज्ञापन, क्या इस बार सफल होगा इम्तिहान

यह भी पढ़ें: दुमका में छात्रों ने निकाली विशाल रैली, जेएसएससी भंग करने और सीएम हेमंत से इस्तीफे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.