बालाघाट/इंदौर। बालाघाट नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद के उपचुनाव में 13 सितंबर को मतगणना एसडीएम कार्यालय में की गई. प्रातः 09 बजे शुरू हुई मतगणना के बाद आए परिणाम में भाजपा के प्रत्याशी मनीष नेमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयपाल वासवानी को 187 मतों से हरा दिया. प्रथम राउंड में कांग्रेस के देवेंद्र बिसेन को 21 वोट, भाजपा के मनीष नेमा को 183 मत, निर्दलीय अनुपम को 03 वोट, गुरमीत जुनेजा को 71 वोट, जयपाल वासवानी को 137, वोट और नोटा को 05 वोट मिले.
बालाघाट में मनीष नेमा बने बीजेपी पार्षद
दूसरे राउंड में कांग्रेस के देवेंद्र बिसेन को 56 वोट, भाजपा के मनीष नेमा को 247 मत, निर्दलीय अनुपम को 13 वोट, गुरमीत जुनेजा को 95 वोट, जयपाल वासवानी को 106, वोट और नोटा को 01 वोट मिले. बता दें कि बालाघाट नगरपालिका परिषद वार्ड क्रमांक 22 से भारती पारधी ने इस्तीफा देकर सांसद का चुनाव लड़ा. वह फिलहाल लोकसभा क्षेत्र क्र. 15 बालाघाट सिवनी से सांसद हैं. इसके बाद यह सीट खाली हुई. इस चुनाव में कांग्रेस, भाजपा सहित निर्दलीय के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन एक बार फिर यहां भाजपा का जादू चला.
ये खबरें भी पढ़ें... बुधनी-विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, उतारेगी विधायकों की फौज शिवराज की पिच बुधनी पर कौन होगा नया ओपनर, क्या 20 साल की तपस्या होगी पूरी |
इंदौर में भी बीजेपी ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा
इंदौर नगर निगम के वार्ड के उपचुनाव में केवल 41 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया. शुक्रवार को चुनाव परिणाम में यहां भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा. वार्ड क्रमांक 83 के भाजपा पार्षद कमल लड्ढा के निधन के बाद यह स्थान रिक्त हुआ था. इस वार्ड से भाजपा के जीतू राठौर को 6490 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार विकास जोशी को 2235 वोट मिले. इसमे भाजपा उम्मीदवार 4255 वोटों से चुनाव जीत गए. बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले इस वार्ड में मतदाताओं ने चुनाव में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई.