गिरिडीहः भाजपा ने बगोदर सीट एक बार फिर जीत ली है. एक बार फिर नागेंद्र महतो ने लाल झंडे की धरती पर भगवा लहरा दिया है. उन्होंने सीपीआईएमएल के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को हरा दिया है. जीत के लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद कहा है.
भाजपा के नागेंद्र महतो ने बगोदर सीट पर जीत दर्ज की है. नागेंद्र ने भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह को हराया है. जीत के बाद नागेंद्र महतो ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि बगोदर की जनता ने पिछली दफा डबल इंजन की सरकार के कार्यों को देखा था. उसी कार्य को याद कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया. कहा कि जनता ने जो समर्थन दिया उसका मैं आभारी हूं. कहा कि यह जीत जनता की जीत है. कहा कि उनकी प्राथमिकता में प्रवासी श्रमिकों की समस्या का निदान करना है. इसके अलावा नहर को चालू करवाना है. साथ ही साथ जो समस्या है उसका भी निराकरण किया जाएगा. झारखंड में हार पर कहा कि पूरा रिजल्ट आने के बाद ही इसपर कुछ कहा जाएगा.
बगोदर विधानसभा सीट से भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह हार गए हैं. हारने के बाद विनोद कुमार सिंह समर्थकों के साथ मतगणना सेंटर से बाहर निकल गए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की. इनका कहना है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह उम्मीद थी कि हमलोग बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन हार मिली. इसके बावजूद अभी तक झारखंड में भाकपा माले एक सीट ही जीतती रही है. इस बार माले की सीट बढ़ी है. हमलोग दो सीट जीतने में कामयाब रहे. कहा कि भले ही चुनाव मैं हार चुका हूं लेकिन हर पार्टी - संगठन का कोर वोट होता है. पार्टी का कोर वोटर जो थे वे डटे रहे. कहा कि मतदाताओं तक शायद सभी बात पहुंचाने में असफल रहे. कहा कि हमलोगों के लिए चुनाव अंतिम व पहली चीज नहीं है. लोगों के साथ हम कल भी थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. कहा कि जनता के जनमुद्दों की बात आगे भी होती रहेगी.
ये भी पढ़ेंः
हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन का कैसा रहा प्रदर्शन, जानें
झारखंड की राजनीति में सीएम हेमंत सोरेन ने बनाए दो रिकॉर्ड! जानें, क्या हैं वो कीर्तिमान