ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results 2024: लातेहार में भाजपा तो मनिका में कांग्रेस ने मारी बाजी, जीत के बाद जानें क्या कहा - ASSEMBLY POLL RESULTS 2024

लातेहार जिले की दोनों सीटों के परिणाम आ चुके हैं. एक सीट भाजपा ने तो एक सीट ने कांग्रेस जीत ली है.

ASSEMBLY POLL RESULTS 2024
रामचंद्र सिंह और प्रकाश राम (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 7:24 PM IST

लातेहारः जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना लगभग पूरी हो गई. लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के बैद्यनाथ राम को हराकर विजेता बने. जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के हरिकृष्ण सिंह को हरा कर चुनाव जीते.

जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रामचंद्र सिंह ने अपनी जीत का श्रेय आम जनता, अपने कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों को दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा. दरअसल मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. इस बार उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह को 16000 से अधिक मतों से हराया है.

जानकारी देते संवाददाता राजीव (ईटीवी भारत)

इस जीत के बाद रामचंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता और उनके कार्यकर्ताओं की भी है. उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से ही यह जीत हासिल हो सकी है. रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार जिले का मनिका विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ इलाका माना जाता था. परंतु उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में जो विकास किया उसे देखकर ही जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है. रामचंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में मनिका विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा और उनका विकास किया जाएगा.

सरकार की योजनाओं को जनता ने सराहा

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सरकार ने झारखंड में जो विकास कार्य किया उसे जनता ने भारी बहुमत देकर सराहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने झारखंड राज्य में इंडिया गठबंधन को एक बार फिर से बहुमत देकर यह साबित कर दिया है कि यहां झारखंड का भला चाहने वाले को ही जगह मिलेगी. वहीं मंत्री बनाए जाने की संभावना के सवाल पर जवाब देते हुए रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह विशेष अधिकार पूरी तरह मुख्यमंत्री के पास होता है. मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता राजीव (ईटीवी भारत)

वहीं जिले के लातेहार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम काफी कड़ी टक्कर में चुनाव जीते. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बैद्यनाथ राम को 752 मतों से हराया. प्रकाश राम को कुल 96438 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैद्यनाथ राम को 95686 वोट मिले. इस प्रकार प्रकाश राम 752 मत से चुनाव जीते. लातेहार विधानसभा की मतगणना काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. प्रत्येक राउंड में भाजपा और झामुमो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आए. हालांकि बैद्यनाथ राम ने शुरुआती राउंड में काफी अच्छी बढ़त बना ली थी. परंतु धीरे-धीरे उनकी बढ़त कम होती गई. जीत हार का फैसला मतगणना के अंतिम राउंड में हो पाया.

इधर जीत के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. प्रकाश राम की जीत पर उनके समर्थक और कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर जमकर उत्साह मानते देखे गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह की जीत पर उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उत्सव मनाया.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election Results 2024: इंडिया गठबंधन ने जादुई आंकड़ा किया पार, बरहेट में हेमंत ने लगाई जीत की हैट्रिक

हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन का कैसा रहा प्रदर्शन, जानें

झारखंड की राजनीति में सीएम हेमंत सोरेन ने बनाए दो रिकॉर्ड! जानें, क्या हैं वो कीर्तिमान

लातेहारः जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र की मतगणना लगभग पूरी हो गई. लातेहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के बैद्यनाथ राम को हराकर विजेता बने. जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के हरिकृष्ण सिंह को हरा कर चुनाव जीते.

जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रामचंद्र सिंह ने अपनी जीत का श्रेय आम जनता, अपने कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों को दिया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य होगा. दरअसल मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. इस बार उन्होंने भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह को 16000 से अधिक मतों से हराया है.

जानकारी देते संवाददाता राजीव (ईटीवी भारत)

इस जीत के बाद रामचंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता और उनके कार्यकर्ताओं की भी है. उन्होंने कहा कि सामूहिक सहयोग से ही यह जीत हासिल हो सकी है. रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार जिले का मनिका विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ इलाका माना जाता था. परंतु उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में जो विकास किया उसे देखकर ही जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है. रामचंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में मनिका विधानसभा क्षेत्र के सभी जनता को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा और उनका विकास किया जाएगा.

सरकार की योजनाओं को जनता ने सराहा

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सरकार ने झारखंड में जो विकास कार्य किया उसे जनता ने भारी बहुमत देकर सराहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने झारखंड राज्य में इंडिया गठबंधन को एक बार फिर से बहुमत देकर यह साबित कर दिया है कि यहां झारखंड का भला चाहने वाले को ही जगह मिलेगी. वहीं मंत्री बनाए जाने की संभावना के सवाल पर जवाब देते हुए रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह विशेष अधिकार पूरी तरह मुख्यमंत्री के पास होता है. मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे.

जानकारी देते संवाददाता राजीव (ईटीवी भारत)

वहीं जिले के लातेहार विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम काफी कड़ी टक्कर में चुनाव जीते. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बैद्यनाथ राम को 752 मतों से हराया. प्रकाश राम को कुल 96438 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के बैद्यनाथ राम को 95686 वोट मिले. इस प्रकार प्रकाश राम 752 मत से चुनाव जीते. लातेहार विधानसभा की मतगणना काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. प्रत्येक राउंड में भाजपा और झामुमो एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आए. हालांकि बैद्यनाथ राम ने शुरुआती राउंड में काफी अच्छी बढ़त बना ली थी. परंतु धीरे-धीरे उनकी बढ़त कम होती गई. जीत हार का फैसला मतगणना के अंतिम राउंड में हो पाया.

इधर जीत के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. प्रकाश राम की जीत पर उनके समर्थक और कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर जमकर उत्साह मानते देखे गए. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह की जीत पर उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उत्सव मनाया.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election Results 2024: इंडिया गठबंधन ने जादुई आंकड़ा किया पार, बरहेट में हेमंत ने लगाई जीत की हैट्रिक

हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और बसंत सोरेन का कैसा रहा प्रदर्शन, जानें

झारखंड की राजनीति में सीएम हेमंत सोरेन ने बनाए दो रिकॉर्ड! जानें, क्या हैं वो कीर्तिमान

Last Updated : Nov 23, 2024, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.