नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतुल गर्ग ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है. अतुल गर्ग शहर विधानसभा सीट से 2022 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे. 2017 में भी अतुल गर्ग ने शहर विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर जीत हासिल की थी और प्रदेश सरकार में मंत्री पद संभाला था. पार्टी ने भरोसा जताते हुए अतुल घर को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया था. पार्टी के भरोसे को कायम रखते हुए अतुल गर्ग ने भारी अंतर से जीत हासिल की है.
भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को कुल 8 लाख 53 हजार 36 वोट मिले. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा 5 लाख 16 हजार 699 वोटो के साथ दूसरे नंबर पर रही. बसपा प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर को कल 79,387 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने 3 लाख 36 हजार 337 वोटों से जीत दर्ज की है. जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने अतुल गर्ग को जीत का सर्टिफिकेट दिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सातों सीटों पर खूब दबा नोटा का बटन, नहीं पसंद आया कोई कैंडिडेट
गाजियाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों में से एक है. गाजियाबाद लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता है. हालांकि मतदान के बाद से ही अतुल गर्ग की जीत के कयास लगाया जा रहे थे. 26 अप्रैल को मतदान करने के बाद अतुल गर्ग ने जीत को लेकर दावा किया था. तब कहा था कि जिस तरह से लाखों वोटो से बीजेपी गाजियाबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर दिया आई है ठीक उसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा परचम लहराएगी.
अतुल गर्ग को राजनीति का मजा हुआ खिलाड़ी माना जाता है. 2014 और 2019 में गाजियाबाद लोकसभा सीट से वीके सिंह ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी. दो बार लगातार जीतने के बावजूद भी भाजपा ने अतुल गर्ग पर भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा था. गाजियाबाद लोकसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिसमें से 8 प्रत्याशी विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के टिकट पर चुनाव में उतरे थे जबकि 6 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ था. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 लाख 68 हजार 872 वोट पड़े थे. गाजियाबाद लोकसभा सीट पर 49.87 प्रतिशत हुआ था मतदान. गाज़ियाबाद लोक सभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 45 हजार 487 है.
गाजियाबाद में कब कब कांग्रेस हुई जीत
- 1957 कृष्ण चंद्र शर्मा, कांग्रेस
- 1962 कमला चौधरी, कांग्रेस
- 1971 बीपी मौर्य, कांग्रेस
- 1984 के एन सिंह, कांग्रेस
- 2004 सुरेंद्र प्रकाश गोयल, कांग्रेस
गाज़ियाबाद लोकसभा सीट पर जीती भाजपा
- 1991 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
- 1996 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
- 1998 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
- 1999 रमेश चंद्र तोमर, भाजपा
- 2009 राजनाथ सिंह, भाजपा
- 2014 वीके सिंह, भाजपा
- 2019 वीके सिंह, भाजपा
ये भी पढ़ें : मतगणना के शुरुआती दौर में ही भाजपा की बड़ी बढ़त को देख कन्हैया कुमार ने भांप ली हार, नहीं पहुंचे मतगणना केंद्र