रांची: भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार के खिलाफ 5400 किलोमीटर लंबी परिवर्तन यात्रा निकालेगी. 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होने जा रही इस यात्रा से भाजपा को काफी उम्मीदें हैं. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी द्वारा निकाली जा रही इस परिवर्तन यात्रा की जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 5400 किलोमीटर लंबी यह यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने सभी 6 सांगठनिक मंडलों के 200 से अधिक प्रखंडों में परिवर्तन यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. यात्रा के दौरान 80 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम और 65 स्थानों पर जनसभाएं होंगी, जिसमें 50 से अधिक प्रमुख राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता भाग लेंगे.
प्रमंडलवार इस दिन यात्रा होगी शुरू
उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को बंशीधर नगर से शुरू होगी और 28 सितंबर को समाप्त होगी. इसी तरह हजारीबाग प्रमंडल की यात्रा 21 सितंबर को इटखोरी के भद्रकाली मंदिर से शुरू होकर 28 सितंबर को समाप्त होगी. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की यात्रा 23 सितंबर को खूंटी के आमरेश्वर धाम से शुरू होकर 1 अक्टूबर को समाप्त होगी. संथाल परगना प्रमंडल की यात्रा 20 सितंबर को भोगनाडीह से शुरू होकर 30 सितंबर को समाप्त होगी. धनबाद प्रमंडल की यात्रा 20 सितंबर को झारखंडी धाम से शुरू होकर 26 सितंबर को समाप्त होगी तथा कोल्हान प्रमंडल की परिवर्तन यात्रा 23 सितंबर को चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से शुरू होकर 2 अक्टूबर को समाप्त होगी.
व्यवस्था परिवर्तन के लिए निकाली जाएगी परिवर्तन यात्रा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सांसद सह परिवर्तन यात्रा के संयोजक दीपक प्रकाश ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से ठगबंधन सरकार ने झारखंड के स्वाभिमान, अस्मिता और पहचान को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए है. यह यात्रा राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता की जनभावनाओं की अभिव्यक्ति है. उन्होंने कहा कि जनता ने भ्रष्ट कांग्रेस, झामुमो और राजद गठबंधन को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.
यह भी पढ़ें:
पाकुड़ में मांझी परगना महासम्मेलन, चंपाई सोरेन हुए शामिल - Champai Soren