पंचकूला: हरियाणा भाजपा की मेनिफेस्टो कमेटी ने आज पंचकूला के सकेतड़ी स्थित पार्टी कार्यालय पंचकमल में बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने वाली भाजपा नेता किरण चौधरी और अन्य नेता शामिल हुए. इसके बाद राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बैठक में लिए फैसलों बारे में जानकारी दी.
22 जिलों से 28 अगस्त तक मांगे सुझाव
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने बताया कि संकल्प रथ यात्रा 21 से 28 अगस्त तक हरियाणा के सभी 22 जिलों में जाकर लोगों से सुझाव हासिल करेगी. इसके बाद प्राप्त सुझावों की गणना और स्क्रुटनी के बाद सितंबर के पहले सप्ताह में मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक होगी. जबकि कमेटी तीसरी बैठक में संभवतः अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है. धनखड़ ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान एक सुझाव पेटी भी साथ रखी गई है, जिसमें सुझाव एकत्र किए जाएंगे. यह सुझाव पेटी सभी 22 जिलों और भाजपा कार्यालय में भी रखी जाएगी.
जिला अनुसार भाजपा नेताओं की लगाई ड्यूटी
भाजपा ने सभी नेताओं की जिलों के अनुसार ड्यूटी तय की है. महिलाओं से संबंधित सुझाव की ड्यूटी किरण चौधरी देखेंगी. ओपी धनखड़ ने कहा कि सभी बड़े नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है. संकल्प पत्र रथ यात्रा हर ब्लॉक, केंद्रों तक जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग एक मिस कॉल नंबर से लिंक के जरिए भी सुझाव दे सकेंगे.
रोहतक में 29 अगस्त को दूसरी मेनिफेस्टो बैठक
ओपी धनखड़ ने बताया कि 28 अगस्त तक सुझाव प्राप्त होने के बाद 29 अगस्त को रोहतक में घोषणा पत्र संबंधी दूसरी बैठक की जाएगी. प्रदेश के लोग एक सप्ताह में भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगे. पूरे प्रदेश के लिए सात दिन का समय तय किया गया है.
मुख्यमंत्री नायब सैनी बोले- पिछला संकल्प पत्र पूरा किया
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा ने अपना पिछला संकल्प पत्र पूरा किया है. इस बार संकल्प पत्र रथ यात्रा से प्राप्त सुझावों के अनुसार घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा और घोषणाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा.
मुख्यमंत्री सैनी कांग्रेस पर बरसे
मुख्यमंत्री नायब सैनी कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा झूठ का सहारा लेता है. विपक्ष केवल घोषणाएं करता है, जो पूरी नहीं होती. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता केवल अपने और अपने पारिवारिक सदस्यों का हित देखते हैं, प्रदेश का नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की घोषणाएं नहीं, संकल्प पत्र है और उसे पूरा किया जाता है.
मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय सचिव ने सिर पर रखी सुझाव पेटी
संकल्प पत्र रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के दौरान राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और नायब सैनी ने सुझाव पेटी को अपने अपने सिर पर भी रखा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के साथ रहते हुए हरियाणा अपना विकास करना जानता है. हरियाणा में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल