रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार राज्य में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. 23 नवंबर को मतगणना होगी. इधर, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव की घोषणा किए जाने का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. साथ ही कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट लिखकर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है.
चुनाव राज्य के भविष्य के लिए निर्णायकः हिमंता
इस संबंध में असम के सीएम सह झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा है कि "मैं झारखंड के विधानसभा चुनाव की घोषणा का हार्दिक स्वागत करता हूं. यह चुनाव राज्य के भविष्य के लिए निर्णायक है. एक तरफ इंडी गठबंधन के पिछले पांच वर्षों का पाप, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का ट्रैक रिकॉर्ड है और दूसरी ओर मोदी की गारंटी है, जो आने वाले 5 वर्षों में राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाएगी. आने वाले दिनों में लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारे सभी कार्यकर्ता जनता जनार्दन के घर तक पहुंचेंगे और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करेंगे".
मैं झारखण्ड के विधानसभा चुनाव की घोषणा का हार्दिक स्वागत करता हूँ। यह चुनाव राज्य के भविष्य के लिए निर्णायक है। एक तरफ़ INDI गठबंधन के पिछले पाँच वर्षों का पाप, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण का ट्रैक रिकॉर्ड है, और दूसरी ओर #ModiKiGuarantee है, जो आने वाले 5 वर्षों में राज्य को उन्नति… pic.twitter.com/WA7h57CtnS
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) October 15, 2024
यह झारखंड को बचाने का चुनाव हैः बाबूलाल
वहीं झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि "चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करता हूं. बीते 5 सालों में बेरोजगारी, घुसपैठ, अपराध, भ्रष्टाचार, कुशासन, तुष्टिकरण, दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज का उत्पीड़न और झामुमो कांग्रेस राजद के जंगलराज से त्रस्त झारखंड की जनता-जनार्दन अब परिवर्तन चाहती है.
चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करता हूं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 15, 2024
बीते 5 सालों में बेरोजगारी, घुसपैठ, अपराध, भ्रष्टाचार, कुशासन, तुष्टिकरण, दलित-आदिवासी-पिछड़े समाज का उत्पीड़न और झामुमो कांग्रेस राजद के जंगलराज से त्रस्त झारखंड की जनता-जनार्दन अब परिवर्तन चाहती…
यह चुनाव झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की अस्मिता को बचाने का चुनाव है. यह चुनाव आदिवासी समाज के अस्तित्व को घुसपैठियों से बचाने का चुनाव है. यह चुनाव युवा साथियों को नौकरी, रोजगार और न्याय दिलाने का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड के गरीब, किसान, महिलाओं को उनका हक दिलाने का चुनाव है. यह चुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में झारखंड के मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत देकर लोक कल्याणकारी सरकार बनाएंगे".
झारखंड है तैयार !
— Champai Soren (@ChampaiSoren) October 15, 2024
होगा परिवर्तन इस बार !! #Jharkhand #JharkhandElection2024
झारखंड है तैयार, होगा परिवर्तन इस बारः चंपाई
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि झारखंड है तैयार! होगा परिवर्तन इस बार!
वहीं प्रदेश प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार दो चरणों में यहां मतदान होगा, जिसका वह स्वागत करते हैं.
" कुव्यवस्था हारेगी
जनता विजयी होगी"
चुनाव आयोग ने चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी है। यह चुनाव कुशासन के खिलाफ एक लड़ाई है, जिसे हमें जीतना है।
मेरी आजसू के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि पूरी सेवा, समर्पण और निष्ठा से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएँ। झारखंड की जनता परिवर्तन…<="" p>— sudesh mahto (@sudeshmahtoajsu) October 15, 2024
कुव्यवस्था हारेगी जनता विजयी होगीः सुदेश महतो
वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने चुनाव की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि "कुव्यवस्था हारेगी जनता विजयी होगी". चुनाव आयोग ने चुनाव के तिथियों की घोषणा कर दी है. यह चुनाव कुशासन के खिलाफ एक लड़ाई है, जिसे हमें जीतना है. मेरी आजसू के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि पूरी सेवा, समर्पण और निष्ठा से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. झारखंड की जनता परिवर्तन के लिए बेताब है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टियों का रिपोर्ट कार्ड, झामुमो सबसे बेहतर प्रदर्शन