मसूरी: उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने सोमवार सात अक्टूबर को मसूरी पहुंचे. यहां दुष्यंत गौतम ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष भी किया. साथ ही कहा कि वक्फ बोर्ड के पास आज पाकिस्तान से ज्यादा जमीन है, जो वक्फ बोर्ड के लेकर वो ही आज देश को बांटने का काम कर रहे है.
मसूरी में बीजेपी की सदस्या अभियान: दुष्यंत गौतम ने कहा कि बीजेपी हर 6 साल में संगठन का मजबूत करने के लिए सदस्या अभियान चलाती है. मसूरी में सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है, जिससे वह काफी संतुष्ट है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम नरेंद्र की तारीफ की.
विपक्ष के हमलों का दिया जवाब: दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम बनाकर इतिहास बनाया है. आने वाले समय के अंदर देश में कई चुनौतियां हैं. इन चुनौतियों से भी उनकी सरकार बहुत अच्छी तरह से निपट रही है. साथ ही उन्होंने विपक्ष के हमलों को जवाब देते हुए कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है.
'भारतीय जनता पार्टी- राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024' के अन्तर्गत आज मसूरी विधानसभा के मसूरी मण्डल की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। #BJPSadasyata2024 pic.twitter.com/fFFIeCvyrW
— Dushyant Kumar Gautam (@dushyanttgautam) October 7, 2024
वक्फ बोर्ड को लेकर भी विपक्ष पर साधा निशाना: दुष्यंत गौतम ने कहा कि ये देश की जनता को सोचना पड़ेगा, कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की बात करने वाले ही देश को बांट रहे है. क्या धर्म और संस्कृति की बात करना देश को बांटना है? आज पाकिस्तान से ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास, जो नेता वक्फ बोर्ड को लेकर वो देश की बांटने का काम कर रहे है. जो लोग हिंदू धर्म को कलंकित करने का काम करते है और मंदिरों में लड़कियों को छेड़ते है, वो देश की बांटने का काम कर रहे है.
दुष्यंत गौतम ने कहा कि अब हम मजबूत हो रहे तो वो लोग गुमराह करने का काम कर रहे है, लेकिन अब देश मजबूत हो रहा है और आगे बढ़ रहा है. बीजेपी को 2024 में 2019 के लोकसभा चुनाव से ज्यादा वोट मिले है. सीटे भले ही कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन देश की जनता बीजेपी के साथ खड़ी हुई है.
पढ़ें--