नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा रोज नए हथकंडे अपना रही है. सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा सड़क पर कूड़ा डलवा रही है. बीते शनिवार को एमसीडी के कर्मचारी ने अरविंदो कॉलेज के सामने सड़क पर एक ट्रक कूड़ा डालते हुए देखा तो उसे रोक दिया. इस पर ट्रक चालक उससे बहस करने लगा. तभी पीछे से कार में दो लोग आए और चाकू व पिस्टल दिखाकर कर्मचारी को धमकी देने लगे. यह घटना स्थल मालवीय नगर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है. यह बातें AAP के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही है.
दिल्ली के खिलाफ बड़ी साज़िश का पर्दाफ़ाश 🚨
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) September 1, 2024
पुलिस स्टेशन से मात्र 50 मीटर की दूरी पर ट्रक से गिराया जा रहा था मलबा। MCD कर्मचारी द्वारा रोकने पर कार से आये बदमाशों ने तान दिया चाकू और रिवॉल्वर 👇🏻@attorneybharti pic.twitter.com/m4jt37AGtj
सोमनाथ भारती ने वार्ड 149 की पार्षद लीना के साथ पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में और एमसीडी के माध्यम से हमने दिल्ली को विश्व का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का सपना देखा है, लेकिन भाजपा और अन्य राजनीतिक पार्टियां राजधानी को स्वच्छ शहर बनाने के हमारे मिशन को रोकने की साजिशें कर रही हैं. 7 दिसंबर 2022 को एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. मालवीय नगर में तीनों पार्षद आम आदमी पार्टी से चुने गए और हमने अपना काम शुरू किया. लेकिन भाजपा वालों ने सोचा कि अगर दिल्लीवालों ने उन्हें नहीं चुना है, तो वो आम आदमी पार्टी को भी काम नहीं करने देंगे.
भारती ने बताया कि मालवीय नगर विधानसभा के कई इलाकों में कूड़ा, कचरा और मलबे की शिकायतें आने लगी. इसके बाद हम एमसीडी के डीसी के पास गए और उनसे कहा कि जिन जगहों पर लोग मलबा डाल रहे हैं, उनकी निगरानी की जाए. इस तरह की शिकायतें आने के बाद यह एमसीडी का कर्तव्य है कि वह इन इलाकों की निगरानी करे. मैं और मेरे विधानसभा क्षेत्र के तीनों पार्षद अरविंद केजरीवाल के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके तहत इलाके में पूरी सफाई, भ्रष्टाचार को खत्म करने और बारिश के पानी की निकासी पर काम किया जा रहा है. 19 दिसंबर 2022 को बैठक करके हमने एमसीडी के डीसी को अपने कामों की पूरी सूची देते हुए उनसे सहयोग की मांग की. इसके बाद एमसीडी डीसी ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दो माह में तैयार होंगी 100 इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें, पीपीपी मॉडल पर चलाएगी कंपनी
उन्होंने बताया कि अरबिंदो कॉलेज से 50 मीटर की दूरी पर मालवीय नगर पुलिस थाना है. वहीं, रात में अचानक मलबा इकट्ठा हो जाता है, जिससे लोगों को काफी समस्या होती है. शनिवार रात करीब 12 बजे मुझे एमसीडी के एक्सईएन का फोन आया और उसने बताया कि हमारे कर्मचारी पर चाकू और पिस्टल से हमला करने की कोशिश की गई. यह सुनकर मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और देखा कि एमसीडी का कर्मचारी डर के मारे कांप रहा था.
सोमनाथ भारती ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि पुलिस थाने से 50 मीटर की दूरी पर दिल्ली में किसी की इतनी हिम्मत है कि एक एमसीडी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के लिए चाकू दिखाया गया. जब से एमसीडी में आम आदमी पार्टी आई है, तब से भाजपा ने ठान लिया है कि न तो तुमको करने देंगे और न हम करेंगे. मैं भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है. आम आदमी पार्टी के पार्षद और मेयर एमसीडी के जरिए दिल्ली में जो काम करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी कल से देशभर में चलाएगी सदस्यता अभियान, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लोगों से की ये अपील