रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को झारखंड कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं की दिल्ली में बैठक बुलाई गई है.पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल दिल्ली गए नेताओं के साथ वन-टू-वन बात करेंगे और राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों और संभावनाओं को टटोलेंगे.
2024 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया तयः भाजपा
उधर, दिल्ली में हो रही कांग्रेस की बैठक पर तंज कसते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि कांग्रेस चाहे लाख कोशिशें और बैठकें कर लें, लेकिन 2024 के विधानसभा चुनाव में उसका झारखंड से सफाया होना तय है. वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी के इस तंज का जवाब देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि हमारी बैठकों और तैयारियों पर तंज कसने वाली भाजपा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
जनता कांग्रेस को सबक सिखाने को तैयार-शिवपूजन पाठक
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि बैठक करने से भी अब कांग्रेस को क्या फलाफल मिलने वाला है. इस चुनाव के बाद राज्य की राजनीति से कांग्रेस समाप्त हो जाएगी, क्योंकि ठगबंधन सरकार के पांच वर्षों में जनता जो-जो झेला है उसके लिए कांग्रेस भी जिम्मेवार हैं.उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा और एनडीए को 52 सीटों पर बढ़त दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि विधानसभा चुनाव में भी कमोबेश यही स्थिति रहेगी.
बीजेपी को अपनी चिंता करने की जरूरतः सोनाल शांति
दिल्ली में हो रही कांग्रेस की बैठक पर भाजपा नेता की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं. अपनी योजनाएं बना रहे हैं तो भाजपा को अच्छा नहीं लग रहा है. दरअसल, महागठबंधन की सरकार में जनकल्याण के लिए इतने सारे काम हुए हैं कि भाजपा को अब मुद्दा नहीं सूझ रहा है. सोनाल शांति ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी आदिवासी रिजर्व सीट हारने वाली भाजपा को अब हमारी बैठकों से भी डर लगने लगा है.
कांग्रेस मजबूत होगी तो लाभ महागठबंधन के सभी दलों को मिलेगा
वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में बुलाई गई प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक को उत्साहवर्धक बताते हुए राजद और झामुमो के नेताओं ने कहा कि भाजपा इससे हताश हो सकती है. लेकिन हम सब उत्साहित हैं, क्योंकि अगर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली बैठक के बेहतर नतीजे आते हैं तो उसका लाभ महागठबंधन के सभी दलों को मिलेगा.
ये नेता और मंत्री हैं बैठक में शामिल
दिल्ली में आज हो रही झारखंड कांग्रेस की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, रमा खलखो, पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान सहित कई नेता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-