नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी स्कूलों की दयनीय हालत को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेरा है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि दिल्ली में लाखों बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं हैं. यहां तो सिर्फ शराब घोटाले के सरगना को राजनीतिक रूप से सुरक्षित रखने का ही प्रयास किया जा रहा है.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल द्वारा रोड शो करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पूनावाला ने कहा कि यह सवाल तो आम आदमी पार्टी के पुराने और वरिष्ठ नेताओं से पूछना चाहिए कि सुनीता केजरीवाल का राजनीतिक अनुभव कितना है. उन्होंने कितने दिनों पार्टी और दिल्ली की जनता के लिए काम किया है. वह उन्हें स्टार प्रचारक बनाने को लेकर क्या सोचते हैं.
आप के राजनीतिक अभियान 'जेल का जवाब वोट से' देने के बारे में पूछे गए सवाल पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह सिद्धांत 2014 से पहले वह तब क्यों नहीं लागू करते थे जब वे सोनिया गांधी और शरद पवार का इस्तीफा मांगा करते थे. जनता ने केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी को 2014 और 2019 के चुनाव में जवाब दिया था. साथ ही विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव में आप की जमानत तक जब्त हो गयी थी. अब इन्हें कोर्ट को जवाब देना है.
बीजेपी ने कहा दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को कहा कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा और हितों को देश हित के ऊपर रखा है, सत्ता के लालच में वे देश के भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं और पढ़ने वाले बच्चों के हितों के बजाय अपने राजनीतिक हितों को सबसे ऊपर रख रहे हैं. पूनावाला ने आप के इतिहास और वर्तमान को जोड़ते हुए कहा कि झाड़ू से दारू तक, स्वराज से शराब तक, अन्ना हजारे से लालू यादव तक पहुंचने वाले और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से शुरुआत करने वाले आज इंडी गठबंधन और भ्रष्टाचार तक पहुंच गए हैं.
- ये भी पढ़ें: केजरीवाल को सिर्फ सत्ता का मोह, निजी हित को ऊपर रखा; जानिए- दिल्ली हाईकोर्ट को क्यों करनी पड़ी ऐसी टिप्पणी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि एक व्यक्ति कट्टर बेशर्मी से तिहाड़ जेल से सरकार चला रहा है. कोर्ट ने इसकी सख्त आलोचना की है, लेकिन उसके बाद भी वह सत्ता के लालच में निर्लज्जता से सत्ता में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों की दयनीय हालत के लिए हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के मंत्री सौरभ भारद्वाज को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने भारद्वाज को कहा कि वह सिर्फ घड़ियाली आंसू ही बहाते हैं.