ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार के लिए बुरा सपना ना बन जाए बिलासपुर गोलीकांड, बंबर ठाकुर से तार जुड़ने के बाद बीजेपी ने खोला मोर्चा - Bilaspur firing case - BILASPUR FIRING CASE

बिलासपुर में हुए गोलीकांड को लेकर सुक्खू सरकार घिरती नजर आ रही है. बीजीपी ने आज बिलासपुर में गोलीकांड के खिलाफ विरोधी रैली निकाली और उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम भेजा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस बीच झड़प भी देखने को मिली. वहीं, बीजेपी का आरोप है कि इन दिनों प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है, लेकिन सीएम सुक्खू सिर्फ चुनाव में ही व्यस्त हैं.

BILASPUR FIRING CASE
बिलासपुर गोलीकांड के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 6:14 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 6:48 PM IST

बिलासपुर गोलीकांड पर बीजेपी ने खोला मोर्चा (ईटीवी भारत)

बिलासपुर: शहर में हुए वीरवार को हुए गोलीकांड के विरोध में भाजपा के शीर्ष नेता शनिवार को बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सहित भाजपा के कई नेताओं ने नगर के चेतना चौक के समीप एक विरोध रैली को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने शहर में रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन में बिलासपुर में हुए गोलीकांड की उच्च स्तरीय जांच और प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है. अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में इन दिनों अपराजकता का माहौल पैदा हो गया है. प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, आए दिन यहां पर हत्याएं और क्राइम हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक भी सोई हुई है. वहीं, इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में इतना बड़ा गोलीकांड हुआ है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के लिए वोट मांगने के लिए व्यस्त हैं. उनको प्रदेश की जनता की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. अपनी पत्नी को जितवाने के लिए दिन रात मेहनत में लगे हुए हैं.

बिलासपुर गोलीकांड के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन
बिलासपुर गोलीकांड के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

'प्रशासन और पुलिस तंत्र हुआ विफल"

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से अब तक 50 से अधिक हत्याएं और दर्जनों बलात्कार और अन्य मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार का पुलिस तंत्र और प्रशासन पूरी तरह से विफल होता हुआ नजर आ रहा है. इस अवसर पर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर में जो गोलीकांड हुआ है, इसके बारे में वह पहले ही पुलिस प्रशासन को अवगत करवा चुके थे. उन्होंने पुलिस प्रशासन को फोन के माध्यम से बताया था कि बिलासपुर शहर में काफी दिनों से कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर में पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आया है. बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके बेटे की गोलीकांड में संलिप्तता पाई गई है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस बंबर ठाकुर के बेटे और उनको गिरफतार नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं तो यह आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा और जब तक आरोपी पकडे़ नहीं जाएंगे, तब तक यह आंदोलन पूरे प्रदेशभर में लगातार जारी रहेगा.

अनुराग ने की गोलीकांड के मास्टर माइंड को पकड़ने की मांग

उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने गोलीकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने की मांग उठाई. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल शांति और सौहार्द का प्रदेश रहा है, लेकिन आज की मौजूदा कांग्रेस सरकार अपराधियों, माफियाओं को संरक्षण देने की नीति पर चल रही है. कांग्रेस सरकार के पोषित गुंडे हमारे सुंदर से पहाड़ी राज्य की शांति को भंग कर यहां भय और दहशत का वातावरण बना रहे हैं.

कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धुक्का-मुक्की

उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए जा रहे भाजपा नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे. ऐसे में नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी डीसी ऑफिस में पहुंच गए और हालात ऐसे पैदा हो गए कि पुलिस प्रशासन सिर्फ नेताओं को ही डीसी कार्यालय में जाने के लिए अनुमति दे रहा था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करके कार्यालय में प्रवेश कर लिया.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड: जब भाजपा-कांग्रेस ने एक साथ निकाली विरोध रैली, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव, छावनी में तब्दील हुआ शहर

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड: कांग्रेस के पूर्व एमएलए बंबर ठाकुर के छलके आंसू, कहा- मेरी हत्या हुई तो DGP सहित ये होंगे जिम्मेदार

बिलासपुर गोलीकांड पर बीजेपी ने खोला मोर्चा (ईटीवी भारत)

बिलासपुर: शहर में हुए वीरवार को हुए गोलीकांड के विरोध में भाजपा के शीर्ष नेता शनिवार को बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सहित भाजपा के कई नेताओं ने नगर के चेतना चौक के समीप एक विरोध रैली को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने शहर में रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय जाकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन में बिलासपुर में हुए गोलीकांड की उच्च स्तरीय जांच और प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है. अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में इन दिनों अपराजकता का माहौल पैदा हो गया है. प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है, आए दिन यहां पर हत्याएं और क्राइम हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक भी सोई हुई है. वहीं, इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में इतना बड़ा गोलीकांड हुआ है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के लिए वोट मांगने के लिए व्यस्त हैं. उनको प्रदेश की जनता की बिल्कुल भी परवाह नहीं है. अपनी पत्नी को जितवाने के लिए दिन रात मेहनत में लगे हुए हैं.

बिलासपुर गोलीकांड के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन
बिलासपुर गोलीकांड के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

'प्रशासन और पुलिस तंत्र हुआ विफल"

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से अब तक 50 से अधिक हत्याएं और दर्जनों बलात्कार और अन्य मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन सरकार का पुलिस तंत्र और प्रशासन पूरी तरह से विफल होता हुआ नजर आ रहा है. इस अवसर पर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर में जो गोलीकांड हुआ है, इसके बारे में वह पहले ही पुलिस प्रशासन को अवगत करवा चुके थे. उन्होंने पुलिस प्रशासन को फोन के माध्यम से बताया था कि बिलासपुर शहर में काफी दिनों से कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया.

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर में पुलिस तंत्र पूरी तरह से फेल होता हुआ नजर आया है. बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके बेटे की गोलीकांड में संलिप्तता पाई गई है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस बंबर ठाकुर के बेटे और उनको गिरफतार नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं तो यह आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा और जब तक आरोपी पकडे़ नहीं जाएंगे, तब तक यह आंदोलन पूरे प्रदेशभर में लगातार जारी रहेगा.

अनुराग ने की गोलीकांड के मास्टर माइंड को पकड़ने की मांग

उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने गोलीकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने की मांग उठाई. अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल शांति और सौहार्द का प्रदेश रहा है, लेकिन आज की मौजूदा कांग्रेस सरकार अपराधियों, माफियाओं को संरक्षण देने की नीति पर चल रही है. कांग्रेस सरकार के पोषित गुंडे हमारे सुंदर से पहाड़ी राज्य की शांति को भंग कर यहां भय और दहशत का वातावरण बना रहे हैं.

कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धुक्का-मुक्की

उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए जा रहे भाजपा नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद थे. ऐसे में नेताओं के साथ कार्यकर्ता भी डीसी ऑफिस में पहुंच गए और हालात ऐसे पैदा हो गए कि पुलिस प्रशासन सिर्फ नेताओं को ही डीसी कार्यालय में जाने के लिए अनुमति दे रहा था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करके कार्यालय में प्रवेश कर लिया.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड: जब भाजपा-कांग्रेस ने एक साथ निकाली विरोध रैली, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव, छावनी में तब्दील हुआ शहर

ये भी पढ़ें: बिलासपुर गोलीकांड: कांग्रेस के पूर्व एमएलए बंबर ठाकुर के छलके आंसू, कहा- मेरी हत्या हुई तो DGP सहित ये होंगे जिम्मेदार

Last Updated : Jun 22, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.