ETV Bharat / state

"जनता मांग रही पुरानी गारंटियों का हिसाब, कांग्रेस कर रही नौटंकी" बिंदल ने साधा प्रियंका गांधी पर निशाना - Rajeev Bindal Targets Congress - RAJEEV BINDAL TARGETS CONGRESS

Rajeev Bindal Targets Priyanka Gandhi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता प्रदेश में बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं, लेकिन जो जनता विधानसभा में कांग्रेस की दी हुई गारंटियों का हिसाब मांग रही है.

Rajeev Bindal Targets Priyanka Gandhi
राजीव बिंदल ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 1:02 PM IST

राजीव बिंदल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो राष्ट्रीय नेता हिमाचल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, उनसे पूछा जाए कि डेढ़ साल पहले हिमाचल में जनता को जो झूठी गारंटियां परोसी गई थी, उनका क्या हुआ?

बिंदल ने कहा कि जनता विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की दी गई गांरटियों का हिसाब मांग रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता नौटंकी कर रही और दोबारा और बड़ी-बड़ी गारंटियां किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस के झूठ के पुलिंदे में नहीं आने वाली है. महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि मेरा खजाना खाली है, लेकिन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अरबों-खरबों रुपयों की घोषणाएं कर रहे हैं. बिंदल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या अब मुख्यमंत्री सुक्खू का खजाना भर गया है.

राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को और प्रदेश के मुख्यमंत्री को हिमाचल की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस लगातार प्रदेश के मतदाता के साथ धोखा, छल, कपट कर रही है. बिंदल ने कहा कि हिमाचल में जो विकास पूर्व की भाजपा सरकार में हो रहा था, उस विकास पर मौजूदा कांग्रेस सरकार ने ताला मार दिया है. जिससे जनता को भारी नुकसान हुआ है.

बिंदल ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा दी गई गरीब कल्याण की योजनाओं, सड़कों के निर्माण की योजनाओं, पेयजल योजनाओं को कांग्रेस ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार में समाप्त कर दिया है. जिसका हिसाब हिमाचल प्रदेश की जनता 1 जून को देगी. जनता इस बार भी पीएम मोदी को आशीर्वाद देगी और हिमाचल में कमल खिलाएगी. भाजपा चारों लोकसभा सीटों पर बहुमत से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएगी.

ये भी पढे़ं: आचार संहिता के बीच एक्शन मोड में निर्वाचन आयोग, चंबा जिले में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त

ये भी पढे़ं: मैदान, पहाड़ और कोल्ड डेजर्ट तक है मंडी का विस्तार, सतलुज और ब्यास को जोड़ती लोकसभा सीट पर प्रचार ने निकाला नेताओं का पसीना

राजीव बिंदल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो राष्ट्रीय नेता हिमाचल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, उनसे पूछा जाए कि डेढ़ साल पहले हिमाचल में जनता को जो झूठी गारंटियां परोसी गई थी, उनका क्या हुआ?

बिंदल ने कहा कि जनता विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की दी गई गांरटियों का हिसाब मांग रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता नौटंकी कर रही और दोबारा और बड़ी-बड़ी गारंटियां किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अब कांग्रेस के झूठ के पुलिंदे में नहीं आने वाली है. महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि मेरा खजाना खाली है, लेकिन अब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता अरबों-खरबों रुपयों की घोषणाएं कर रहे हैं. बिंदल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या अब मुख्यमंत्री सुक्खू का खजाना भर गया है.

राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व को और प्रदेश के मुख्यमंत्री को हिमाचल की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस लगातार प्रदेश के मतदाता के साथ धोखा, छल, कपट कर रही है. बिंदल ने कहा कि हिमाचल में जो विकास पूर्व की भाजपा सरकार में हो रहा था, उस विकास पर मौजूदा कांग्रेस सरकार ने ताला मार दिया है. जिससे जनता को भारी नुकसान हुआ है.

बिंदल ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा दी गई गरीब कल्याण की योजनाओं, सड़कों के निर्माण की योजनाओं, पेयजल योजनाओं को कांग्रेस ने भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार में समाप्त कर दिया है. जिसका हिसाब हिमाचल प्रदेश की जनता 1 जून को देगी. जनता इस बार भी पीएम मोदी को आशीर्वाद देगी और हिमाचल में कमल खिलाएगी. भाजपा चारों लोकसभा सीटों पर बहुमत से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाएगी.

ये भी पढे़ं: आचार संहिता के बीच एक्शन मोड में निर्वाचन आयोग, चंबा जिले में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा नकदी जब्त

ये भी पढे़ं: मैदान, पहाड़ और कोल्ड डेजर्ट तक है मंडी का विस्तार, सतलुज और ब्यास को जोड़ती लोकसभा सीट पर प्रचार ने निकाला नेताओं का पसीना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.