पंचकूला: भाजपा के सदस्यता अभियान के लिए पंचकूला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित कर अफवाहें फैलाने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के ईवीएम में गड़बड़ी के बयान पर कहा कि वो चुनाव हारे हैं, इसलिए सलाह जरूर दूंगा कि उन्हें अच्छे डॉक्टर से दिमाग का इलाज कराना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 37 सीटें जीती, लेकिन मतदाताओं का आभार तक नहीं जताया.
23-24 को विशेष सदस्यता अभियान: पंचकूला में गुरुवार को संगठन पर्व सदस्यता अभियान के लिए पहुंचे पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि प्रदेश में 23 और 24 नवंबर को तीव्र गति से विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत 2 दिन में 20 लाख से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा और प्रत्येक कार्यकर्ता 10 परिवारों को पार्टी से जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इसी तरह एक और अभियान चलाकर 50 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने के लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.
नगर निकाय चुनाव से पहले टीम गठित: नगर निकाय चुनाव के सवाल पर मोहन लाल बडौली ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत संगठन को और अधिक मजबूत किया जा रहा है. जबकि इसके बाद सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. सक्रिय सदस्य बनाने के लिए एक टीम गठित की है, जिसमें शंकर धूपड़ और प्रतिभा सुमन समेत पांच नेता शामिल हैं. बडौली ने दावा किया कि संगठन की ताकत और जन आशीर्वाद से भाजपा नगर निकाय चुनाव भी जीतेगी.
विधानसभा मुद्दे पर पंजाब निभाए बड़े भाई की भूमिका: मोहन लाल बडौली ने हरियाणा की नई विधानसभा बनाने के मामले पर कहा कि पंजाब को बड़े भाई की भूमिका निभानी चाहिए और लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. वर्तमान विधानसभा में विधायकों के लिए समुचित व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण ही हरियाणा अपनी अलग विधानसभा का निर्माण कराएगा. लेकिन इस पर जारी विवाद पर बडौली ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान सिर्फ बातचीत है.
भीतरघात करने वालों पर होगी कार्रवाई: विधानसभा चुनाव में भीतरघात होने के सवाल पर बडौली ने कहा कि अपनी राजनीतिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए जैसे कार्यकर्ता दूसरी पार्टियों में गए, उसी तरह दूसरे दलों के लोग भी भाजपा में शामिल हुए. लेकिन जिन कार्यकर्ताओं ने भीतरघात किया, उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.
कांग्रेस बताएं 37 सीटों पर ईवीएम ठीक या खराब: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ईवीएम का राग अलाप रही है, लेकिन कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि जिन विधानसभाओं से कांग्रेस के 37 विधायक जीतकर आए हैं, क्या वहां ईवीएम ठीक थी या खराब थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है. कांग्रेसी नेताओं ने सार्वजनिक मंच से संविधान हाथ में लेकर भ्रम फैलाया कि भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी. जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुद अमेरिका में मीडिया के सामने एससी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी ही बातों पर नहीं ठहरते.
कॉलोनियों को किया जा रहा नियमित: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि 2025 तक हर व्यक्ति के सिर पर छत होनी चाहिए. भाजपा सरकार गरीब लोगों को मकान और प्लॉट देने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में आने वाली सभी कॉलोनियों को मान्यता दी जा रही है. यदि कुछ कॉलोनियों में त्रुटि है तो उसे भी दूर कर नियमित कराया जा रहा है.
ये नेता और पदाधिकारी रहे मौजूद: सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक वरूण श्योराण, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक शक्ति रानी शर्मा, महापौर कुलभूषण गोयल, नगर परिषद चेयरमैन कृष्ण लांबा, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अवतार बाल्मिकी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नवीन गर्ग, जिला सह संयोजक विशाल सेठ, सह संयोजक सुनील धीमान, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक, हरेंद्र मलिक, जिला महामंत्री परमजीत कौर और विरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : मोहन लाल बड़ौली का विपक्ष पर निशाना, कहा- 'कांग्रेस ने हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा', पंजाब सरकार को भी घेरा
इसे भी पढ़ें : बीजेपी छोड़कर दूसरी पार्टी में गए नेताओं की नहीं होगी वापसी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली का बयान