ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने छोड़ा शिगुफा! कुछ सिटिंग और पूर्व विधायक हो सकते हैं शामिल - कांग्रेसी बीजेपी में शामिल

Mahendra Bhatt On Former MLAs BJP Joining विपक्ष तो पहले से ही समाप्त है. ऐसे में बीजेपी चाहती है कि ज्यादा वोट से चुनाव जीते, इसके लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है. कुछ सिटिंग और पूर्व विधायक के बीजेपी में शामिल होने के आवेदन मिले हैं. ऐसे में संगठन परीक्षण कर रहा है कि किसे पार्टी में शामिल करना है और किसे नहीं. यह बात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कही.

BJP State President Mahendra Bhatt
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 6:53 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है. ताकि, पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर हैट्रिक लगा सके. प्रदेश में चुनावी सरगर्मी शुरू होने के बाद से ही बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं को लगातार अपने दल में शामिल कर रही है. ऐसे में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कुछ सिटिंग विधायक और पूर्व विधायक भी उनके संपर्क में है. जल्द ही उन्हें भी पार्टी में शामिल कराया जाएगा.

दरअसल, गुरुवार को प्रदेश भर से तमाम जगहों से आए कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चुनाव से पहले जब दूसरे दलों के नेता पार्टी में शामिल होते हैं तो ऐसे में पार्टी का न सिर्फ कुनबा बढ़ता है. बल्कि चुनाव के दौरान पार्टी को बड़ा फायदा भी मिलता है. इसके साथ ही मत प्रतिशत भी बढ़ता है.

BJP State President Mahendra Bhatt
युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन

ऐसे में वर्तमान समय में हर पोलिंग बूथ पर 80 फीसदी भाजपा को मतदान मिले, इस रणनीति पर काम कर रहे हैं. ऐसे में हर समाज का व्यक्ति बीजेपी के साथ जुड़ रहा है, जिसकी मुख्य वजह ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीति से प्रभावित होकर लोग अन्य दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में जो लोग पार्टी में शामिल होना चाह रहे हैं, उन सभी लोगों का बीजेपी स्वागत कर रही है.

पहले से ही समाप्त है विपक्ष, कई विधायक होना चाह रहे बीजेपी में शामिल: महेंद्र भट्ट ने कहा कि विपक्ष पहले से ही समाप्त है, ऐसे में बीजेपी चाहती है कि वो और ज्यादा मतों से चुनाव को जीते, इसके लिए ये बीजेपी की रणनीति है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए तमाम आवेदन मिले हुए हैं. जिसमें कुछ सिटिंग और पूर्व विधायक भी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे पूर्व विधायक भी हैं, जो पहले बीजेपी में थे, फिर अन्य दल में शामिल हो गए, उनके भी आवेदन आए है.

परीक्षण के बाद तय किया जाएगा किसे करना है शामिल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ऐसे में संगठन परीक्षण कर रहा है कि किसे पार्टी में शामिल करना है और किसे नहीं करना है. लिहाजा, समय के साथ जैसे-जैसे आलाकमान से अनुमति मिल रही है, उसी क्रम में सदस्यता दिलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है. ताकि, पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर हैट्रिक लगा सके. प्रदेश में चुनावी सरगर्मी शुरू होने के बाद से ही बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं को लगातार अपने दल में शामिल कर रही है. ऐसे में अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कुछ सिटिंग विधायक और पूर्व विधायक भी उनके संपर्क में है. जल्द ही उन्हें भी पार्टी में शामिल कराया जाएगा.

दरअसल, गुरुवार को प्रदेश भर से तमाम जगहों से आए कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि चुनाव से पहले जब दूसरे दलों के नेता पार्टी में शामिल होते हैं तो ऐसे में पार्टी का न सिर्फ कुनबा बढ़ता है. बल्कि चुनाव के दौरान पार्टी को बड़ा फायदा भी मिलता है. इसके साथ ही मत प्रतिशत भी बढ़ता है.

BJP State President Mahendra Bhatt
युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन

ऐसे में वर्तमान समय में हर पोलिंग बूथ पर 80 फीसदी भाजपा को मतदान मिले, इस रणनीति पर काम कर रहे हैं. ऐसे में हर समाज का व्यक्ति बीजेपी के साथ जुड़ रहा है, जिसकी मुख्य वजह ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीति से प्रभावित होकर लोग अन्य दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में जो लोग पार्टी में शामिल होना चाह रहे हैं, उन सभी लोगों का बीजेपी स्वागत कर रही है.

पहले से ही समाप्त है विपक्ष, कई विधायक होना चाह रहे बीजेपी में शामिल: महेंद्र भट्ट ने कहा कि विपक्ष पहले से ही समाप्त है, ऐसे में बीजेपी चाहती है कि वो और ज्यादा मतों से चुनाव को जीते, इसके लिए ये बीजेपी की रणनीति है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के लिए तमाम आवेदन मिले हुए हैं. जिसमें कुछ सिटिंग और पूर्व विधायक भी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे पूर्व विधायक भी हैं, जो पहले बीजेपी में थे, फिर अन्य दल में शामिल हो गए, उनके भी आवेदन आए है.

परीक्षण के बाद तय किया जाएगा किसे करना है शामिल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ऐसे में संगठन परीक्षण कर रहा है कि किसे पार्टी में शामिल करना है और किसे नहीं करना है. लिहाजा, समय के साथ जैसे-जैसे आलाकमान से अनुमति मिल रही है, उसी क्रम में सदस्यता दिलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 8, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.