जोशीमठ/देहरादून: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता जनता से ऐसी बातें बोलना चाहते हैं, ताकि जनता का मन बदले और वो उनकी पार्टी को वोट दें. ऐसा ही एक मामला जोशीमठ से सामने आया है, जहां चुनावी जनसभा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांग रहे थे, तभी वो भावुक हो गए. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के इस भावुकता भरे बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के लिए भावुक नहीं हो रही है, बल्कि वह अपने कर्मों के लिए रो रही है.
जोशीमठ में मंच से रो पड़े महेंद्र भट्ट: बता दें कि जोशीमठ में भारतीय जनता पार्टी ने एक चुनावी सभा आयोजित की. मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पौड़ी लोकसभा सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी समेत तमाम नेता पर मौजूद थे. इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे, तभी वह भावुक हो गए. उन्होंने जनता से कहा कि यह उनकी साख का सवाल है, इसलिए जोशीमठ की जनता को मेरे लिए पार्टी को वोट देना होगा. इसी बीच सीएम धामी महेंद्र भट्ट को दिलासा देते नजर आए.
महेंद्र भट्ट के रोने पर कांग्रेस ने ली चुटकी: उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजीव महर्षि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को उनकी हार का डर सता रहा है. पौड़ी लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए गले की हड्डी बनी हुई है और पौड़ी में भारतीय जनता पार्टी हार रही है. जिससे बीजेपी के नेता तमाम हथकंडे अपना रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से पब्लिक का मूड बदला जा सके. उन्होंने कहा कि पब्लिक ने अंकिता हत्याकांड जैसे मुद्दों को लेकर इस बार कांग्रेस के साथ जाने का मन बनाया है.
ये भी पढ़ें-