अजमेर: भारतीय जनता पार्टी के अजमेर शहर और देहात अध्यक्षों के निर्वाचन के बाद पदाधिकारियों से मिलने के लिए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राजस्थान में एक राज्य एक चुनाव की पक्षधर रही है. इसी के तहत अब स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ होंगे. उन्होंने कहा कि अब चार वर्ष तक राजस्थान में 'चुनाव-चुनाव' नहीं चुनाव के बाद केवल 'विकास-विकास' ही होगा.
सर्वसम्मति से चुने गए भाजपा शहर व देहात अध्यक्ष: भाजपा अपने संगठन पर्व के तहत लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी का संगठनात्मक ढांचा खड़ा कर रही है. ऐसे में पहले वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के बाद अब अजमेर देहात और शहर अध्यक्षों के चुनाव हुए, जिसमें शहर और देहात अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से निर्णय हो गया है. अजमेर शहर बीजेपी के अध्यक्ष पद पर रमेश सोनी दोबारा निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि अजमेर देहात भाजपा से जीतमल प्रजापति को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद मिला है. इस अवसर पर नवनिर्वाचित शहर और देहात अध्यक्षों से मुलाकात के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ शनिवार को भुनाबाय स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे.
भाजपा मना रही संगठन पर्व: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने बातचीत में कहा कि भाजपा अपना संगठन पर्व मना रही है. उन्होंने बताया कि अजमेर शहर से केवल एक ही नाम सामने आया. इसमें रमेश सोनी दोबारा से अजमेर शहर भाजपा अध्यक्ष बने हैं, जबकि अजमेर देहात भाजपा से जीतमल प्रजापत के साथ और कई नाम सामने आए थे, लेकिन सभी प्रतिद्वंदियों ने प्रजापत के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया. लिहाजा अजमेर देहात से बीजेपी अध्यक्ष जीतमल प्रजापत घोषित किए गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह भाजपा संगठन की विशेषता है कि हर छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को उसके काम के आंकलन के आधार पर आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है.
एक राज्य, एक चुनाव: आगामी पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बात सही है कि चुनाव होने है. सरकार ने भी तय किया हुआ है कि एक राज्य एक चुनाव होंगे. निर्धारित समय पर सभी चुनाव एक साथ होंगे, ताकि शेष समय विकास के लिए लगे. इससे पहले आचार संहिता के चक्कर में विकास के काम अटक जाते थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही नए जिलों में भी पंचायत समितियां और पंचायतों का नव गठन हो जाएगा. नगरीय क्षेत्रों में भी वार्डों का गठन हो जाएगा. इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि अब चार वर्ष तक सारा ध्यान केवल विकास पर लगाना है.