जयपुर. BJP प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सोमवार से दिल्ली दौरे पर हैं. दो दिन के दौरे के दौरान राठौड़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर उपचुनाव और सदस्यता अभियान की रिपोर्ट देंगे. इसके साथ चर्चा इस बात की भी है कि राठौड़ उपचुनाव से पहले अपनी टीम में कुछ बदलाव करना चाहते हैं, जिसको लेकर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की. उपचुनाव से पहले संगठन में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बिठाने की कोशिश मदन राठौड़ करना चाह रहे हैं, ताकि चुनाव में इस लाभ उठाया जा सके. राठौड़ आज राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
उपचुनाव और सदस्यता अभियान की रिपोर्ट : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के दिल्ली दौरे को लेकर वैसे तो आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई, लेकिन पार्टी सूत्रों की माने तो जिस तरह से पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और सह प्रभारी विजया रहाटकर के साथ मदन राठौड़ ने उन विधानसभा सीटों का दौरा किया जहां पर उपचुनाव होने हैं. वहां की ग्राउंड रिपोर्ट को लेकर राठौर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा कर रहे हैं. बताया यह भी जा रहा है कि उपचुनाव की तारीख को एलान से पहले बीजेपी उम्मीदवारों के चयन को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी और स्थानीय क्षेत्र पर किस तरीके को नाराजगी नहीं हो उसको लेकर किस तरह से डैमेज कंट्रोल किया जा सकता है, उसकी रणनीति पर भी पहले से ही काम करेगी. बीजेपी की कोशिश है कि सभी 6 विधानसभा की सीटों को जीत दर्ज की जाए. इसके साथ ही मदन राठौड़ प्रदेश में तीन सितंबर से शुरू हुई सदस्यता अभियान की रिपोर्ट भी पार्टी नेतृत्व को देंगे. उसमें उन्होंने बताया जाएगा कि किस तरह से 6 दिन में पार्टी 11 लाख से ज्यादा सदस्य बन गए हैं और इसके साथ आने वाले समय में अभियान को तेज करने के लिए अलग से महासंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा.
संगठन में बदलाव की चर्चा : मदन राठौड़ अपने दिल्ली दौरे की पहले दिन तो उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि आज राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित संगठन से जुड़े वर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात में प्रदेश में होने वाले 6 सीटों के उप चुनाव, सदस्यता अभियान सहित कई मुद्दों पर चर्चा संभव है. राठौड़ के दिल्ली दौरे और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के बाद भाजपा की सियासी गलियारों में संगठनात्मक बदलाव को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है. संगठन से जुड़े कुछ नेताओं का मानना है कि उपचुनाव से पहले मदन राठौड़ अपनी टीम में कुछ बदलाव करना चाहेंगे. इसको लेकर उन्होंने अपनी सूची भी तैयार कर ली है, जो संभवतः अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय नेतृत्व से उसे पर अनुमति लें. खास तौर से युवा मोर्चा जिसकी लंबे समय से टीम नहीं बनाई गई है उसे टीम को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके साथ कुछ मोर्चा और जिला अध्यक्षों के कामकाज को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद उनमें भी बदलाव किया जा सकता है. मदन राठौड़ की कोशिश होगी कि उपचुनाव से पहले संगठनात्मक कुछ बदलाव करके जातीय और क्षेत्रिय समीकरण को संतुलित किया जाए.