ETV Bharat / state

सीपी जोशी ने बजट को सराहा, बोले- बजट में किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं का रखा विशेष ख्याल - अंतरिम बजट पेश

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी गुरुवार को विधानसभा में पेश किए अंतरिम बजट को चहुमुंखी विकास का धोत्तक बताया है.

अंतरिम बजट पेश
अंतरिम बजट पेश
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 8, 2024, 10:16 PM IST

कांग्रेस को आईना देखने की जरूरत

नई दिल्ली. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद अगले एक दशक में राजस्थान को अग्रणी राज्यों में शुमार करने का जो सपना देखा है उसकी झलक इस बजट में दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग का खास ख्याल रखा गया है. जोशी ने कहा कि बजट में रोजगार के लिए, मंदिरों के डवलपमेंट के लिए सरकार द्वारा अपनी मंशा को जाहिर किया गया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के मामले में राजस्थान पिछले 5 साल में जो पिछड़ गया था, निश्चित ही फिर से विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.

70 हजार नई नौकरियों के ऐलान पर उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट और रोजगार मेले लगाना शिक्षित बेरोजगारों के लिए राहत भरा कदम साबित होंगे. सोलर प्लांट से लेकर पैनल तक, किसान सम्मान निधि में वृद्धि करना, पेंशन में बढ़ोतरी करना ऐसे अनेक काम किए गए हैं. बजट में बच्चे के जन्म से लेकर शिक्षा और विवाह तक सहायता के लिए प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सर्कल से लेकर मंदिरों के विकास के लिए बजट में प्रावधान रखा गया.

पढ़ें: दीया कुमारी के बजट की यह 10 बातें, जानिए राजस्थान के अंतरिम बजट का सार

कांग्रेस पर जोशी ने कसा तंज: बजट को लेकर जोशी ने कहा कि कांग्रेस को आईना देखना चाहिए.उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 6 दशक तक कांग्रेस ने देश और प्रदेश में शासन किया. उन्होंने इस दौरान हुए विकास के बारे में सवाल पूछते हुए कहा कि एक दशक पहले तक हर मामले में हम विकसित देशों की ओर देखते थे लेकिन आज दुनिया भारत की ओर देखती है जो कि निश्चित ही हमारी प्रगति को इंगित करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि इतने सालों तक कांग्रेस द्वारा धर्म के आधार पर देश को तोड़ा गया. किसानों के लिए वादे किए गए, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ नहीं किया गया. ना रेलवे और न हाईवे कहीं कोई काम नहीं हुआ. जोशी ने कहा कि दुनिया में देश को नीचा दिखाने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 : 70 हजार नई नौकरियों की घोषणा, लैंड टैक्स खत्म, गरीब परिवारों में बेटी होने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड

केंद्र सरकार की तारीफ: मोदी सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद ने कहा कि यह 5 वर्ष देश के लिए कई पैगाम और आयाम लेकर आया है. मोदी के अब तक के शासनकाल में हिस्सा बनने का अवसर मिला लेकिन 5 साल में 500 साल पुराना राम मंदिर का सपना साकार कर दिया. जम्मू कश्मीर की विशेष धारा 370 को हटाते हुए देखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भारत मां की मजबूती, उन्नति के लिए जो सोचा उसे करके दिखाया है. देश को प्रथम मानकर काम किया गया. इस कारण वर्षों पुराने सपने सरकार हो पाए.

कांग्रेस को आईना देखने की जरूरत

नई दिल्ली. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद अगले एक दशक में राजस्थान को अग्रणी राज्यों में शुमार करने का जो सपना देखा है उसकी झलक इस बजट में दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग का खास ख्याल रखा गया है. जोशी ने कहा कि बजट में रोजगार के लिए, मंदिरों के डवलपमेंट के लिए सरकार द्वारा अपनी मंशा को जाहिर किया गया है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के मामले में राजस्थान पिछले 5 साल में जो पिछड़ गया था, निश्चित ही फिर से विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.

70 हजार नई नौकरियों के ऐलान पर उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट और रोजगार मेले लगाना शिक्षित बेरोजगारों के लिए राहत भरा कदम साबित होंगे. सोलर प्लांट से लेकर पैनल तक, किसान सम्मान निधि में वृद्धि करना, पेंशन में बढ़ोतरी करना ऐसे अनेक काम किए गए हैं. बजट में बच्चे के जन्म से लेकर शिक्षा और विवाह तक सहायता के लिए प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सर्कल से लेकर मंदिरों के विकास के लिए बजट में प्रावधान रखा गया.

पढ़ें: दीया कुमारी के बजट की यह 10 बातें, जानिए राजस्थान के अंतरिम बजट का सार

कांग्रेस पर जोशी ने कसा तंज: बजट को लेकर जोशी ने कहा कि कांग्रेस को आईना देखना चाहिए.उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 6 दशक तक कांग्रेस ने देश और प्रदेश में शासन किया. उन्होंने इस दौरान हुए विकास के बारे में सवाल पूछते हुए कहा कि एक दशक पहले तक हर मामले में हम विकसित देशों की ओर देखते थे लेकिन आज दुनिया भारत की ओर देखती है जो कि निश्चित ही हमारी प्रगति को इंगित करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि इतने सालों तक कांग्रेस द्वारा धर्म के आधार पर देश को तोड़ा गया. किसानों के लिए वादे किए गए, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुछ नहीं किया गया. ना रेलवे और न हाईवे कहीं कोई काम नहीं हुआ. जोशी ने कहा कि दुनिया में देश को नीचा दिखाने के अलावा कोई काम नहीं हुआ है.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 : 70 हजार नई नौकरियों की घोषणा, लैंड टैक्स खत्म, गरीब परिवारों में बेटी होने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड

केंद्र सरकार की तारीफ: मोदी सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद ने कहा कि यह 5 वर्ष देश के लिए कई पैगाम और आयाम लेकर आया है. मोदी के अब तक के शासनकाल में हिस्सा बनने का अवसर मिला लेकिन 5 साल में 500 साल पुराना राम मंदिर का सपना साकार कर दिया. जम्मू कश्मीर की विशेष धारा 370 को हटाते हुए देखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भारत मां की मजबूती, उन्नति के लिए जो सोचा उसे करके दिखाया है. देश को प्रथम मानकर काम किया गया. इस कारण वर्षों पुराने सपने सरकार हो पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.