ETV Bharat / state

टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं, जो नाराज हैं उन्हें मना लेंगे- सीपी जोशी - लोकसभा चुनाव 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ चुनाव में दिखती है, जबकि भाजपा चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा कार्य भी करती है.

BJP State President CP Joshi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 1:59 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

भीलवाड़ा. जयपुर से चित्तौड़गढ़ जाते समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाड़ा से गुजरे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि देशभर में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है और प्रदेश में 15 टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं है. हम सब एक परिवार के लोग हैं. किसी को यहां मौका मिलता है तो किसी को दूसरी जगह मिलता है. भाजपा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा सेवा कार्य में लगे रहते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव में दिखाई देती है.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से पुन: प्रत्याशी बनाया गया है. सोमवार को जोशी जयपुर से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे. इस दौरान भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदाली खेड़ा के निकट भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव की ही तैयारी नहीं करती, भाजपा सेवा कार्य भी करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव में दिखाई देती है. भाजपा का प्रत्येक राजनेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार प्रत्येक दिन संगठनात्मक, सेवात्मक व रचनात्मक काम में अग्रणी रहता है. कोरोना काल के समय भी तब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय सरकार के मुखिया रहे व मंत्री फाइव स्टार होटल में थे. उस समय भी सेवा का कार्य बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया था.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने मीडिया योद्धाओं को उतारा मैदान में, 23 प्रवक्ता, 14 पैनलिस्ट की सूची जारी

मिल बैठकर नाराजगी दूर कर लेंगे : उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है. लोकसभा के लिए 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. हमारा लक्ष्य 25 से 25 सीट पर राजस्थान में कमल खिलाकर पीएम मोदी की दोबारा सरकार बनाने का है. इस बीच 15 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद कुछ जगह नाराजगी के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी एक परिवार है. मिल बैठकर नाराजगी दूर कर लेंगे. हम सब एकजुट है. कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं. देश में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. 10 प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी

भीलवाड़ा. जयपुर से चित्तौड़गढ़ जाते समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाड़ा से गुजरे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि देशभर में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है और प्रदेश में 15 टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं है. हम सब एक परिवार के लोग हैं. किसी को यहां मौका मिलता है तो किसी को दूसरी जगह मिलता है. भाजपा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा सेवा कार्य में लगे रहते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव में दिखाई देती है.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से पुन: प्रत्याशी बनाया गया है. सोमवार को जोशी जयपुर से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे. इस दौरान भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदाली खेड़ा के निकट भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव की ही तैयारी नहीं करती, भाजपा सेवा कार्य भी करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव में दिखाई देती है. भाजपा का प्रत्येक राजनेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार प्रत्येक दिन संगठनात्मक, सेवात्मक व रचनात्मक काम में अग्रणी रहता है. कोरोना काल के समय भी तब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय सरकार के मुखिया रहे व मंत्री फाइव स्टार होटल में थे. उस समय भी सेवा का कार्य बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया था.

इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने मीडिया योद्धाओं को उतारा मैदान में, 23 प्रवक्ता, 14 पैनलिस्ट की सूची जारी

मिल बैठकर नाराजगी दूर कर लेंगे : उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है. लोकसभा के लिए 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. हमारा लक्ष्य 25 से 25 सीट पर राजस्थान में कमल खिलाकर पीएम मोदी की दोबारा सरकार बनाने का है. इस बीच 15 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद कुछ जगह नाराजगी के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी एक परिवार है. मिल बैठकर नाराजगी दूर कर लेंगे. हम सब एकजुट है. कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं. देश में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. 10 प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.