ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया, क्यों लाया गया श्वेत पत्र, मनमोहन सिंह के लिए भी कही बड़ी बात - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

White Paper Present in Lok Sabha: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यूपीए सरकार थी घोटालों की सरकार, चरम पर था भ्रष्टाचार, अब हो रहा चहुमुखी विकास.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 2:44 PM IST

लखनऊ में मीडिया के सवालों के जवाब देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यूपीए सरकार के खिलाफ भाजपा सरकार की तरफ से लाए गए श्वेत पत्र पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने अन्नदाता किसानों का मान बढ़ाया है. आज देश के 140 करोड़ लोग आनंदित हैं. मैं उत्तर प्रदेश के सभी भाई-बहनों की ओर से कृतज्ञता प्रकट करता हूं. ये निर्णय हम सब के लिए गर्व का विषय है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वित्त मंत्री जो श्वेतपत्र लाईं हैं वो कांग्रेस के लिए आईना है. श्वेतपत्र ये साबित करता है कि भारत का एक गरीब बेटा जिसने अपने जीवन में गरीबी को जिया वो जब देश के प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचता है तो देश को गर्व होता है. यूपीए सरकार की अवधि की तुलना में नरेंद्र मोदी की सरकार में अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ. उसका प्रमाण ये श्वेत पत्र है.

2014 में बैंकिंग संकट बहुत बड़ा था. मार्च में 39 लाख करोड़ रुपए था. यूपीए सरकार में जो पीएम थे, उनको कोई प्रधानमंत्री मानने को तयार नहीं था. उसमें सब अपने आपको पीएम समझते थे. देश ने उस वक्त 2जी घोटाला देखा. कैश फॉर वोट घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, ट्रक घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और इस तरह के तमाम घोटाले देखे.

उन्होंने कहा कि आज देश के वंचित तबके तक भोजन और रोजगार जैसी समस्या दूर हो गई है. पीएम आवास योजना और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं ने काम किया है. आज हमारा देश पीएम के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है. आज राजकीय कोष घाटे को बढ़ने में सफल हुए हैं. अब तक जीएसटी काउंसिल में सर्वसम्मति से सब काम हुआ है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जैसा कि श्वेतपत्र में कहा गया है कि हमें बहुत चलना है. इसलिए ये हमारा कर्तव्य है. 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद 2009 और 2014 में महंगाई चरम पर थी.

ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कब्जाई करोड़ों की सरकारी संपत्ति, कांग्रेस नेता ने प्रूफ के साथ पीएम को भेजी चिट्ठी

लखनऊ में मीडिया के सवालों के जवाब देते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यूपीए सरकार के खिलाफ भाजपा सरकार की तरफ से लाए गए श्वेत पत्र पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने अन्नदाता किसानों का मान बढ़ाया है. आज देश के 140 करोड़ लोग आनंदित हैं. मैं उत्तर प्रदेश के सभी भाई-बहनों की ओर से कृतज्ञता प्रकट करता हूं. ये निर्णय हम सब के लिए गर्व का विषय है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वित्त मंत्री जो श्वेतपत्र लाईं हैं वो कांग्रेस के लिए आईना है. श्वेतपत्र ये साबित करता है कि भारत का एक गरीब बेटा जिसने अपने जीवन में गरीबी को जिया वो जब देश के प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचता है तो देश को गर्व होता है. यूपीए सरकार की अवधि की तुलना में नरेंद्र मोदी की सरकार में अर्थव्यवस्था में बहुत सुधार हुआ. उसका प्रमाण ये श्वेत पत्र है.

2014 में बैंकिंग संकट बहुत बड़ा था. मार्च में 39 लाख करोड़ रुपए था. यूपीए सरकार में जो पीएम थे, उनको कोई प्रधानमंत्री मानने को तयार नहीं था. उसमें सब अपने आपको पीएम समझते थे. देश ने उस वक्त 2जी घोटाला देखा. कैश फॉर वोट घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, ट्रक घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला और इस तरह के तमाम घोटाले देखे.

उन्होंने कहा कि आज देश के वंचित तबके तक भोजन और रोजगार जैसी समस्या दूर हो गई है. पीएम आवास योजना और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं ने काम किया है. आज हमारा देश पीएम के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है. आज राजकीय कोष घाटे को बढ़ने में सफल हुए हैं. अब तक जीएसटी काउंसिल में सर्वसम्मति से सब काम हुआ है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जैसा कि श्वेतपत्र में कहा गया है कि हमें बहुत चलना है. इसलिए ये हमारा कर्तव्य है. 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद 2009 और 2014 में महंगाई चरम पर थी.

ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कब्जाई करोड़ों की सरकारी संपत्ति, कांग्रेस नेता ने प्रूफ के साथ पीएम को भेजी चिट्ठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.