ETV Bharat / state

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- सीसामऊ में मिली हार जनता का निर्णय, 'एक देश-एक चुनाव' लागू करने का प्रयास - BJP STATE PRESIDENT

भाजपा नेता का दावा- 2027 के चुनाव में यूपी की अधिक से अधिक सीटें जीतेंगे.

कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी.
कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 4:53 PM IST

कानपुर: लोकतंत्र में जो जनता का निर्णय होता है, वह अंतिम माना जाता है. ऐसे में जो सीसामऊ में हार भारतीय जनता पार्टी को मिली है, वह जनता का निर्णय है, पार्टी उस जनादेश का सम्मान करती है. इस हार की समीक्षा हुई है. उसमें कई लोग ऐसे सामने आए हैं, जिन्होंने अपेक्षाकृत पार्टी के लिए मेहनत नहीं की है. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के जो भी जिम्मेदार पदाधिकारी हैं, वह ऐसे कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से बात करेंगे. हालांकि उपचुनाव में भाजपा का जो परिणाम रहा है, वह बहुत ही शानदार रहा. 2027 के चुनाव में पार्टी सीसामऊ की सीट के साथ ही यूपी में अधिक से अधिक सीटों पर कमल खिलाएगी. मंगलवार को कानपुर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यह बातें पार्टी के नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.

कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. (Video Credit; ETV Bharat)

एक देश-एक चुनाव: भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि एक देश एक चुनाव प्रक्रिया लागू हो. जब अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होते हैं तो उनमें बहुत अधिक समय व धन की बर्बादी होती है. ऐसे में पीएम मोदी का कहना है अगर एक देश, एक चुनाव का फार्मूला लागू हो जाएगा तो इससे एक ही समय पर सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. उसके साथ ही लोकसभा चुनाव होंगे. इसके लिए सरकार की ओर से खाका खींचा जा रहा है. हमें पूरी उम्मीद है बहुत जल्द इस पूरी प्रक्रिया को भी लागू कर दिया जाएगा.

30 दिसंबर तक कई जिलों को मिलेंगे नए अध्यक्ष: भूपेंद्र चौधरी ने कहा पहले चरण में संगठन को मजबूत करने के नजरिए से प्रदेश के अंदर भाजपा ने ढाई करोड़ सदस्य बनाए हैं. इसके बाद अगले चरण में दो लाख सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं. इसी के साथ ही हमने 1.62 लाख स्थानीय समितियों का भी गठन कर लिया है और आने वाले 15 दिसंबर तक मंडल स्तर तक हमारे सभी पदाधिकारियों का चयन कर लिया जाएगा. इसी तरीके से अब 30 दिसंबर तक कई जिलों को नए अध्यक्ष भी मिल जाएंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मंगलवार को कानपुर आए थे और यहां पर उन्होंने भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में बूथ अध्यक्षों के लिए हुई कार्यशाला को भी संबोधित किया. इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, अनूप अवस्थी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : कानपुर को KDA का तोहफा; नए साल पर शुरू होगा चार सितारा होटल और शॉपिंग मॉल

कानपुर: लोकतंत्र में जो जनता का निर्णय होता है, वह अंतिम माना जाता है. ऐसे में जो सीसामऊ में हार भारतीय जनता पार्टी को मिली है, वह जनता का निर्णय है, पार्टी उस जनादेश का सम्मान करती है. इस हार की समीक्षा हुई है. उसमें कई लोग ऐसे सामने आए हैं, जिन्होंने अपेक्षाकृत पार्टी के लिए मेहनत नहीं की है. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी के जो भी जिम्मेदार पदाधिकारी हैं, वह ऐसे कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से बात करेंगे. हालांकि उपचुनाव में भाजपा का जो परिणाम रहा है, वह बहुत ही शानदार रहा. 2027 के चुनाव में पार्टी सीसामऊ की सीट के साथ ही यूपी में अधिक से अधिक सीटों पर कमल खिलाएगी. मंगलवार को कानपुर आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यह बातें पार्टी के नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं.

कानपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. (Video Credit; ETV Bharat)

एक देश-एक चुनाव: भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि एक देश एक चुनाव प्रक्रिया लागू हो. जब अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होते हैं तो उनमें बहुत अधिक समय व धन की बर्बादी होती है. ऐसे में पीएम मोदी का कहना है अगर एक देश, एक चुनाव का फार्मूला लागू हो जाएगा तो इससे एक ही समय पर सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. उसके साथ ही लोकसभा चुनाव होंगे. इसके लिए सरकार की ओर से खाका खींचा जा रहा है. हमें पूरी उम्मीद है बहुत जल्द इस पूरी प्रक्रिया को भी लागू कर दिया जाएगा.

30 दिसंबर तक कई जिलों को मिलेंगे नए अध्यक्ष: भूपेंद्र चौधरी ने कहा पहले चरण में संगठन को मजबूत करने के नजरिए से प्रदेश के अंदर भाजपा ने ढाई करोड़ सदस्य बनाए हैं. इसके बाद अगले चरण में दो लाख सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं. इसी के साथ ही हमने 1.62 लाख स्थानीय समितियों का भी गठन कर लिया है और आने वाले 15 दिसंबर तक मंडल स्तर तक हमारे सभी पदाधिकारियों का चयन कर लिया जाएगा. इसी तरीके से अब 30 दिसंबर तक कई जिलों को नए अध्यक्ष भी मिल जाएंगे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी मंगलवार को कानपुर आए थे और यहां पर उन्होंने भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में बूथ अध्यक्षों के लिए हुई कार्यशाला को भी संबोधित किया. इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, अनूप अवस्थी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : कानपुर को KDA का तोहफा; नए साल पर शुरू होगा चार सितारा होटल और शॉपिंग मॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.