हापुड़: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गुरुवार को जनपद हापुड़ पहुंचे. हापुड़ के प्रीत विहार में स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा का चुनाव दित्तीय चरण में है और हमारे पास अब कुछ दिन शेष रह गए हैं. अपने चुनाव की तैयारी के लिए सभी बूथ अध्यक्ष निश्चित रूप से तय करें की पन्ना प्रमुख अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर रहे हो.
उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान हो. इस दिशा में प्रयास करें. सभी कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच रहे और अपनी पार्टी की नीतियों को बताएं. मेरठ - हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल पर बोले भूपेन्द्र चौधरी की भारतीय जनता पार्टी ने एक बहुचर्चित चेहरा जनता को दिया है. एक ऐसा चेहरा जो सभी के दिलों पर राज करता है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा का चुनाव मोदी जी की गारंटी के ऊपर लड़ा जा रहा है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता सरकार की नीति और कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहा है. प्रधानमंत्री जी का संकल्प उत्तर प्रदेश की महान जनता पूरा करेगी. राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर बोले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की उनकी जोड़ी को लेकर 2017 में भी बहुत चर्चा रही थी. लेकिन क्या स्थिति रही.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने बिल्कुल नकार दिया है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों अलग-अलग हो गए. दोस्ती खत्म हो गई. 2019 के चुनाव के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश से पलायन कर गई है. राहुल गांधी केरल चले गए और सोनिया गांधी जी राज्यसभा चली गई. आज कांग्रेस को रायबरेली और अमेठी में ढूंढने से भी प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. घर में चर्चा हो रही है. कभी जीजा जी कहते हैं और कभी कोई और कहता है.