ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड में एनडीए की सरकार आई तो घुसपैठियों की होगी जांच- बाबूलाल मरांडी - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर भाजपा के एजेंडे की जानकारी दी. घुसपैठियों पर बात करते हुए जेएमएम सरकार पर भी हमला बोला.

जेएमएम सरकार पर हमला भी बोला
बाबूलाल मरांडी की प्रेस वार्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 3:12 PM IST

गिरिडीहः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लगातार आदिवासियों की जनसंख्या में कमी हुई है, सनातनियों की भी आबादी नहीं बढ़ी है. वहीं मुस्लिम खासकर रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जनसंख्या में सबसे ज्यादा कमी संथाल परगना इलाके में देखी गयी है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चूंकि संथाल परगना का इलाका पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है इस लिये सब रोहिंग्या मुसलमान की झारखंड में घुसपैठ हुई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा. बाबूलाल मंडी ने गिरिडीह में मीडिया से बात करते हुए यह बात कही.

बाबूलाल मरांडी का बयान (ETV Bharat)

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही 25000 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी. एससी, एसटी का आरक्षण यथावत रहेगा जबकि ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत कैसे हो इसका मार्ग प्रशस्त किया जाएगा.

मानव तस्करी पर हर हाल में लगेगी रोक

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और बच्चियों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. 2027 तक हर हाल में झारखंड से मानव तस्करी पर रोक लगाई जाएगी. बाबूलाल ने पारा शिक्षक को नियमितीकरण करने की भी बात कही. इसके अलावा एक रुपया में महिलाओं के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री, धान का न्यूनतम मूल्य 3100 करने की बात कही.

आना जाना लगा रहता है

हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर बाबूलाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में आना-जाना लगा रहता है और इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता. बाबूलाल ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए की लहर देखी जा रही है.

सीएम की उड़ान पर रोक मामले पर दी प्रतिक्रिया

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर यह शिकायत की है कि चुनाव के दौरान सभी को समान तरीके से प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह भी आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया गया. इन आरोपों पर बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. इस तरह के मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अवैध कैश को लेकर यूनिवर्सिटी और अस्पताल में सर्च अभियान

बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ का स्वागत, हजारीबाग के बड़कागांव यूपी सीएम की चुनावी सभा

Jharkhand Assembly Elections 2024: एक मुख्यमंत्री माचिस लेकर आ रहे हैं! झामुमो ने कसा तंज

गिरिडीहः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लगातार आदिवासियों की जनसंख्या में कमी हुई है, सनातनियों की भी आबादी नहीं बढ़ी है. वहीं मुस्लिम खासकर रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जनसंख्या में सबसे ज्यादा कमी संथाल परगना इलाके में देखी गयी है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चूंकि संथाल परगना का इलाका पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है इस लिये सब रोहिंग्या मुसलमान की झारखंड में घुसपैठ हुई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा. बाबूलाल मंडी ने गिरिडीह में मीडिया से बात करते हुए यह बात कही.

बाबूलाल मरांडी का बयान (ETV Bharat)

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही 25000 किलोमीटर सड़क बनाई जाएगी. एससी, एसटी का आरक्षण यथावत रहेगा जबकि ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत कैसे हो इसका मार्ग प्रशस्त किया जाएगा.

मानव तस्करी पर हर हाल में लगेगी रोक

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और बच्चियों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. 2027 तक हर हाल में झारखंड से मानव तस्करी पर रोक लगाई जाएगी. बाबूलाल ने पारा शिक्षक को नियमितीकरण करने की भी बात कही. इसके अलावा एक रुपया में महिलाओं के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री, धान का न्यूनतम मूल्य 3100 करने की बात कही.

आना जाना लगा रहता है

हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर बाबूलाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में आना-जाना लगा रहता है और इससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता. बाबूलाल ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए की लहर देखी जा रही है.

सीएम की उड़ान पर रोक मामले पर दी प्रतिक्रिया

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर यह शिकायत की है कि चुनाव के दौरान सभी को समान तरीके से प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यह भी आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं दिया गया. इन आरोपों पर बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कई तरह के कदम उठाए जाते हैं. इस तरह के मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अवैध कैश को लेकर यूनिवर्सिटी और अस्पताल में सर्च अभियान

बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ का स्वागत, हजारीबाग के बड़कागांव यूपी सीएम की चुनावी सभा

Jharkhand Assembly Elections 2024: एक मुख्यमंत्री माचिस लेकर आ रहे हैं! झामुमो ने कसा तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.