रांची: दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले को लेकर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र दौरान भाजपा विधायकों ने सदन में उठाया. वहीं सदन के बाहर भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पुलिस अधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग में करोड़ों रुपये लिए जाते हों, वहां कैसे विधि व्यवस्था दुरुस्त रहने की उम्मीद की जा सकती है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, जब दुमका और संथाल में इस तरह की वीभत्स घटना घटी है. उन्होंने बरहेट की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हत्या के जघन्यतम घटना होने के बावजूद उस समय हेमंत सोरेन पीड़ित से मिलने नहीं गए थे.
दुमका SP को तत्काल हटाया जाए- बाबूलाल मरांडीः
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका के एसपी के साथ-साथ आरक्षी अधीक्षक और घटनास्थल वाले थाना के थानेदार तक को हटाने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा कि कितना दुखद है कि गैंगरेप की पीड़िता को लोकल स्वास्थ्य केंद्र मोटरसाइकिल से ले जाया गया था.
प्रदीप यादव ने गंभीर मामले को डाइवर्ट करने की कोशिश की- बिरंची नारायणः
दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप की घटना को लेकर सदन में चर्चा कराने की भाजपा की मांग ने की. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने इस मांग के बीच कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव द्वारा पीएम मोदी के शुक्रवार को दिए भाषण का मुद्दा उठाने को दुष्कर्म जैसी गंभीर घटना से ध्यान भटकाने वाला बताया. विधायक ने कहा कि इससे कांग्रेस और झामुमो की चाल, चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप, पति के साथ टूर पर निकली थी पीड़िता
इसे भी पढे़ं- सदन में उठा स्पेनिश महिला से दुष्कर्म का मामला, कांग्रेस विधायक ने विपक्ष को ऐसे मुद्दे पर राजनीति न करने की दी सलाह
इसे भी पढ़ें- स्पेनिश महिला से गैंगरेप: पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, घटना को बताया बेहद निंदनीय