गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कबरीबाद निवासी दामोदर यादव की हत्या तीन दिनों पहले कर दी गई थी. इस मामले को लेकर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मृतक के परिजनों से मिले. बाबूलाल ने परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और पत्रकारों से बात करते हुए सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आए दिन घटना को अंजाम दिया जा रहा है. दामोदर यादव को बहुत ही बेहरमी से मारा गया. ये घटनाएं सूबे की गिरती कानून व्यवस्था को दर्शा रही है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां घटना की जानकारी ली गई तो पता चला कि सीसीएल के क्षेत्र में अवैध तरीके से कई लोग बसे हैं. जो लोग लीगल रूप से बसे हैं और रोजी-रोजगार करते हैं, उनके विषय में कुछ नहीं कहना है. लेकिन अवैध तरीके से बसे अपराधियों का घर तो जमींदोज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां पता चला कि अपराधी तत्व इलीगल बसे हैं और घटना को अंजाम दे भी रहे हैं.
सीसीएल करे मदद
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दामोदर यादव ने तो ब्लास्टिंग से बचाने की कोशिश की थी. सीसीएल के अधिकारियों को भी गुंडों से बचाया था. ऐसे में सीसीएल प्रबंधन को चाहिए कि वह दामोदर के परिजनों की मदद करें.
लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यहां पत्रकार पर भी हमला हो रहा है. पत्रकार हमारी, आपकी बातों को दिखाते हैं. जन समस्या के मुद्दे को दिखाते हैं. ऐसे में पत्रकार पर हमला किया जाना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना ही चाहिए. इस दौरान भाजपा नेता चुन्नूकांत, दिनेश यादव, विनय कुमार सिंह, मुकेश जालान, कामेश्वर पासवान, सुरेश मंडल, विभाकर पांडेय, मुखिया शिवनाथ साव समेत कई लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- पत्रकार पर हमले पर बाबूलाल ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल, माले नेता ने कहा- चौथे स्तंभ पर हमला लोकतंत्र के लिए सही नहीं
बकाया वसूली पर मचा घमासान जारी, सीएम हेमंत और बाबूलाल मरांडी के बीच सवाल और जवाब की छिड़ी जंग