जयपुर. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा अपने राजस्थान की बाकी बचे 10 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. अगले दो से तीन दिन में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद इन शेष नाम की घोषणा हो सकती है. दावेदारों के पैनल को अंतिम रूप देने के लिए आज भाजपा मुख्यालय पर कोर ग्रुप की अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में शेष बचे 10 नाम और लोकसभा चुनाव की रणनीति के साथ मौजूदा राजनीति हालातों पर मंथन होगा. कोर ग्रुप कि बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया , सह प्रभारी विजया राहटकर सहित कई सदस्य मौजूद रहेंगे.
शेष 10 सीटों पर मंथन: बता दें की बीजेपी ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. शेष 10 सीट सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर पार्टी हाई लेवल पर मंथन चल रहा है, हालांकि पहले ही तीन-तीन नाम का पैनल जा चुका है, लेकिन पिछले दिनों में जिस तरह से कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की भाजपा में जॉइनिंग हुई, उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने नए सिरे से पैनल तैयार करने के निर्देश दिए थे. अब कोर कमेटी इन्हीं मौजूदा राजनीतिक हालातों पर मंथन करके नए सिरे से अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगी. बताया जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, जिसमें राजस्थान की बाकी बचे 10 सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो कांग्रेस से आए कुछ नेताओं को भी बीजेपी लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है. बता दें बीजेपी की ओर से जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद , टोंक - सवाईमाधोपुर , अजमेर, करौली - धौलपुर , गंगानगर - हनुमानगढ़ , दौसा, झुंझुनूं और भीलवाड़ा सीट शामिल है.
चुनावी रणनीति पर मंथन : कोर ग्रुप की बैठक में लोकसभा चुनाव की प्रदेश की रणनीति को लेकर भी मंथन होगा. चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीख को ऐलान करेगा, इसके बाद किस तरह से प्रदेश भाजपा अपने चुनाव प्रचार को गति देगी इसको लेकर इस बैठक में मंथन होगा. इसके साथ ही केंद्रीय नेताओं के दौरों को लेकर भी कौर ग्रुप में चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बड़े नेताओं के दौरे को लेकर इस बैठक में खास चर्चा होगी. बैठक में उन सीटों को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी जहां पर पिछले दिनों राजनीतिक हालात बदले हैं.