रायपुर : लोकसभा चुनाव के परिणाम को महज चंद घंटे ही शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की धड़कनें तेज हो गई है. बात की जाए भाजपा की तो उन्होंने चुनाव में ''अबकी बार 400 पार'' को लेकर महायज्ञ शुरू कर दिया है. यह महायज्ञ रायपुर स्थित काली मंदिर में किया जा रहा है, जिसमें भाजपा के नेता और पदाधिकारी उपस्थित हैं. इस महायज्ञ के जरिए "अबकी बार 400 पार" के लक्ष्य को पाने आशीर्वाद मांग रहे हैं.
सेजबहार में मतगणना की तैयारी पूरी : लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होने जा रही है. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. सेजबहार स्थित मतगणना केंद्र सहित आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना में किसी तरह गड़बड़ी न हो, उसके लिए भी अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. इस बीच राजनीतिक दल अपनी अपनी जीत को लेकर अलग-अलग दावे कर रहे हैं. भाजपा ने "अबकी बार 400 पार" नारे के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोकी है.
400 पार के आंकड़े पाने मांगा आशीर्वाद : 400 पार के आंकड़े पाने के लिए चुनाव के दौरान भाजपा ने काफी मेहनत की. वोटिंग के दौरान बीजेपी के नेता और कार्यक्रता सक्रिय रहे. अब उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो चुका है. ऐसे में अब बीजेपी के नेता भगवान की शरण में पहुंचे हैं और महायज्ञ कर 400 पार के लक्ष्य को पाने के लिए काली माता से गुहार लगा रहे हैं. रायपुर के काली मंदिर में भाजपा नेता पूरे विधि विधान के साथ सुबह से ही महायज्ञ करवा रहे हैं. जिसमें काफी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. अब देखने वाली बात है कि इस महायज्ञ का भाजपा के चुनाव परिणाम पर क्या असर पड़ता है.