रांची: सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा पर राज्य में संवेदनहीनता की हदें पार करने और उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में अभ्यर्थियों की दुखद मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा ने पूरे मामले में सिर्फ राजनीति की, बिना तथ्यों को जाने आरोप लगाए और भ्रम फैलाया.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य में मुद्दाविहीन हो चुकी भारतीय जनता पार्टी अब बेनकाब हो चुकी है और राज्य की जनता जान चुकी है कि भाजपा सरकार में ही त्रुटिपूर्ण नियुक्ति नियमावली बनी थी. उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि सरकार इस त्रुटिहीन नियमावली में भी संशोधन करेगी. झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा को नकारात्मक राजनीति छोड़कर सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए.
मुख्यमंत्री पेंशन योजना का लाभ 21 वर्ष की जगह 18 वर्ष करने पर पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इससे काफी लोग परेशान हैं. वे नहीं चाहते कि राज्य की आधी आबादी, अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी, मूलवासी राज्य में सम्मान के साथ रहें. लेकिन राज्य सरकार इन वर्गों के कल्याण और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए कृतसंकल्पित है.
उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई हो या झारखंड आंदोलन, यहां की वीर महिलाओं ने पुरुषों के साथ बराबरी से लड़ाई लड़ी है, ऐसे में वर्तमान सरकार और झामुमो दोनों की नीति है कि महिलाओं को सम्मान के साथ आर्थिक रूप से भी स्वतंत्र बनाया जाए. इसीलिए योजना का दायरा बढ़ाया गया है. अठारह साल की बेटियों को भी इससे जोड़ा गया है. यह ऐतिहासिक फैसला इस देश में पहली बार लागू हुआ है. यह आजीवन सुरक्षा कवच के रूप में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: