नई दिल्ली: नोएडा पुलिस ने सेक्टर 95 में एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट और उन्हें धमकाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की. उनके खिलाफ मारपीट और आपराधिक धमकी के आरोप में एक FIR दर्ज की गई है. इस घटना के बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है और बीजेपी ने इसकी कड़ी निंदा की है.
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान एवं उनके बेटे द्वारा एक पैट्रोल पंप पर मारपीट एवं गुंडाई का जो विडिओ सामने आया है उससे दिल्ली एवं नोयडा के नागरिक स्तब्ध हैं. दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की अमानतुल्लाह खान स्वंय इसी प्रकार की दबंगई के लिए जाने जाते हैं और उनके बेटे ने बिल्कुल उनके व्यवहार का अनुसरण किया है.
यह भी पढ़ें- नोएडा में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की मारपीट, केस दर्ज
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की किसी भी शहर की कानून व्यवस्था को ऐसे दबंग ही बिगाड़ते हैं और आज की घटना के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले "आप" नेता अपने साथी विधायक अमानतुल्लाह खान एवं उनके बेटे की गुंडाई पर जवाबदेय हैं. आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे पर नोएडा पुलिस ने एफआईआर फर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह से अमानतुल्लाह खान के बेटे ने पहले पेट्रोल कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की उसके बाद फिर अमानतुल्लाह खान भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों को धमकाने के लिए पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह और उनके बेटे पर FIR दर्ज, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट का है आरोप