रामनगर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर असहनीय अत्याचार होने की खबरें आ रही हैं. गुरुवार को ही पीएम मोदी ने बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने वाले मुहम्मद यूनुस से 'हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित' करने की अपील की थी. लेकिन इसके बाद भी वहां हिंदुओं पर अत्याचार थमे नहीं है. इसी के खिलाफ भाजपाइयों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा है. इस ज्ञापन में भारत सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की गई है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से रोष: बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं, पुरुषों और बच्चों पर हो रहे अत्याचार और बर्बरता को लेकर पूरे देश भर में रोष व्याप्त है. उसी क्रम में जनपद उधमसिंह नगर के जसपुर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे. इन लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया. इसमें भारत सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की गई है.
भाजपा ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन: पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने बताया कि बांग्लादेश में पिछले 4-5 दिनों में जो घटनाक्रम हुए हैं और सत्ता परिवर्तन हुआ है वो उनका आंतरिक मामला है. लेकिन हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार वहां असहनीय है. की हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. हिंदुओं की संपत्ति जलाई जा रही है. मंदिर तोड़े जा रहे हैं, जो नाकाबिले बर्दाश्त है. आखिर उन हिंदुओं की गलती क्या है. हिंदुओं का छोटा सा वर्ग है और उन्हें टारगेट कर प्रताड़ित किया जा रहा है.
भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग: जसपुर भाजपा संगठन की सरकार से ये ही मांग की गई है कि वहां हस्तक्षेप कर हिंदू सुरक्षा का भाव जागृत करें. अगर कोई हिंदू वहां रहने में असमर्थ है, तो उन्हें भारत में शरण देने की व्यवस्था की जाए. उनका मातृ देश भारत ही है. उपद्रवियों के अत्याचार से पीड़ित होकर वो इस विपत्ति में भारत की तरफ देख रहे हैं. हम सब आशा करते हैं कि देश के सभी नागरिक ऐसी विपत्ति में उनका साथ दें. जब सरकार विदेशों तक से अपने लोगों को निकाल कर लाती रही है, तो पड़ोसी देश में प्रताड़ित हो रहे हमारे हिंदू भाई-बहनों को भी उसी तरह भारत ले आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला चिंताजनक, देश में जल्द लागू हो एनआरसी', रविंद्र पुरी का बयान