रांची: झामुमो अब दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पार्टी नहीं रही. झामुमो अब डब्ल्यूएचओ यानी वाइफ, हस्बैंड ऑर्गेनाइजेशन बन गई है. ये सारे आरोप भाजपा की ओर से लगाए गए हैं. दरअसल, दिल्ली में नए झारखंड भवन के उद्घाटन कार्यक्रम ने राज्य की सियासत गरमा दी है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन की डांस करती तस्वीर को भाजपा ने उनकी संवेदनहीनता बताई है. भाजपा ने अब कार्यक्रम के दौरान लगे बैनर की तस्वीर को लेकर झामुमो पर हमला बोला है.
झारखंड प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि अब तक आंदोलनकारियों की पार्टी रही झारखंड मुक्ति मोर्चा अब डब्ल्यूएचओ यानी वाइफ, हस्बैंड ऑर्गेनाइजेशन बन गई है. अब यह दिशोम गुरु की पार्टी नहीं रही और न ही यह इस पार्टी के दिग्गजों और वरिष्ठ नेताओं की पार्टी रह गई है. यही वजह है कि झामुमो के वरिष्ठ नेता एक-एक कर पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कहीं भी राज्यपाल या शिबू सोरेन की तस्वीर का न होना यह स्पष्ट करता है कि झामुमो अब पति-पत्नी की पार्टी बन गई है.
नेता प्रतिपक्ष ने भी उठाए सवाल
झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया है और लिखा है कि झारखंड में पति-पत्नी की सरकार है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का दृश्य यह सवाल उठाता है कि झारखंड भवन का उद्घाटन किसी राजा के गृह प्रवेश का समारोह था या झारखंड भवन का उद्घाटन समारोह. अमर बाउरी ने झारखंड की पति-पत्नी की सरकार में सभी प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने की बात भी कही है.
भाजपा हताश हो गई है -झामुमो
झामुमो ने झारखंड भवन के उद्घाटन समारोह में बैनर पर राज्यपाल या गुरुजी की जगह कल्पना सोरेन की तस्वीर लगाने को लेकर भाजपा द्वारा उठाए गए सवाल को भाजपा की हताशा करार दिया है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि दरअसल भाजपा नेता हताश हो गए हैं. झामुमो नेता ने कहा कि अगर भाजपा नेताओं को शिबू सोरेन के सम्मान की इतनी ही चिंता है तो उनके खिलाफ उम्र के इस पड़ाव पर मामला क्यों दर्ज किया गया.
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने कहा कि जो लोग अपना घर-परिवार नहीं बसा पाए या बना नहीं पाए, वे हस्बैंड वाइफ या डब्ल्यूएचओ का मतलब क्या जानेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि दरअसल भाजपा नेता अपनी निश्चित हार देखकर हताश हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: