ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बीजेपी बनाएगी 50 लाख मेंबर, ऑनलाइन ऑफलाइन के साथ मिस्ड कॉल भी विकल्प - BJP membership campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

BJP Sadashyata Abhiyan दुर्ग में बीजेपी ने सदस्यता अभियान के लिए कार्यशाला का आयोजन किया.जिसमें छत्तीसगढ़ सदस्यता अभियान के प्रभारी अनुराग सिंहदेव शामिल हुए.अनुराग सिंहदेव ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से सदस्य कैसे बनाएं इस बात को लेकर जानकारी साझा की. Target of Fifty lakh members

BJP Sadashyata Abhiyan
छत्तीसगढ़ में बीजेपी बनाएगी 50 लाख मेंबर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2024, 6:25 PM IST

भिलाई : लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. जिसमें पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के लिए नए सदस्य बनाए जाएंगे. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सदस्यता अभियान 3 सितंबर से शुरु होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण देव सिंहदेव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी का पहला सदस्य बनाएंगे. इसके बाद 6 सितंबर से सभी बूथों में विधिवत सदस्यता आभियान शुरु किया जाएगा.

15 अक्टूबर तक चलेगा अभियान : 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस आभियान के तहत बीजेपी ने लगभग 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही प्रदेश में 5 अलग-अलग कमेटी गठित की जा रही है. जो इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसी कड़ी में दुर्ग में संभाग स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी बनाएगी 50 लाख मेंबर (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या रखना होगा ख्याल : इस अभियान में सदस्य बनाते समय लोगों को बीजेपी की रीति और नीति से जुड़ना होगा. दुर्ग में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी अनुराग सिंहदेव शामिल हुए. उन्होंने संभागीय कार्यशाला का शुभारंभ किया.

''सदस्यता अभियान में लोग तीन तरीके से सदस्य बन सकते हैं.जिसमें ऑनलाइन, ऑफलाइन और मिस्ड कॉल इन तीन फॉर्मेट में से किसी भी फॉर्मेट में जाकर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बन सकता हैं.'' अनुराग सिंह देव,प्रभारी सदस्यता अभियान छत्तीसगढ़

इस दौरान अनुराग सिंहदेव ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से बीजेपी संगठन पर्व मनाकर अपना विस्तार कर रही है. जिसमें पुराने सदस्य दोबारा सदस्य बनेंगे ही. लेकिन उनके साथ-साथ नए लोगों को भी बड़ी संख्या में सदस्य बनाने का संकल्प दिलाया.

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''
आंगनबाड़ी वर्कर्स वर्क लोड से परेशान, अफसरों से कहा 'बाबू मुश्किल करो आसान'

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

भिलाई : लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. जिसमें पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के लिए नए सदस्य बनाए जाएंगे. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सदस्यता अभियान 3 सितंबर से शुरु होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष किरण देव सिंहदेव, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी का पहला सदस्य बनाएंगे. इसके बाद 6 सितंबर से सभी बूथों में विधिवत सदस्यता आभियान शुरु किया जाएगा.

15 अक्टूबर तक चलेगा अभियान : 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस आभियान के तहत बीजेपी ने लगभग 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही प्रदेश में 5 अलग-अलग कमेटी गठित की जा रही है. जो इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इसी कड़ी में दुर्ग में संभाग स्तरीय सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी बनाएगी 50 लाख मेंबर (ETV Bharat Chhattisgarh)

क्या रखना होगा ख्याल : इस अभियान में सदस्य बनाते समय लोगों को बीजेपी की रीति और नीति से जुड़ना होगा. दुर्ग में छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रभारी अनुराग सिंहदेव शामिल हुए. उन्होंने संभागीय कार्यशाला का शुभारंभ किया.

''सदस्यता अभियान में लोग तीन तरीके से सदस्य बन सकते हैं.जिसमें ऑनलाइन, ऑफलाइन और मिस्ड कॉल इन तीन फॉर्मेट में से किसी भी फॉर्मेट में जाकर व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बन सकता हैं.'' अनुराग सिंह देव,प्रभारी सदस्यता अभियान छत्तीसगढ़

इस दौरान अनुराग सिंहदेव ने कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से बीजेपी संगठन पर्व मनाकर अपना विस्तार कर रही है. जिसमें पुराने सदस्य दोबारा सदस्य बनेंगे ही. लेकिन उनके साथ-साथ नए लोगों को भी बड़ी संख्या में सदस्य बनाने का संकल्प दिलाया.

आंगनबाड़ी वर्कर्स का छलका दर्द, ''काम ज्यादा और वेतन आधा''
आंगनबाड़ी वर्कर्स वर्क लोड से परेशान, अफसरों से कहा 'बाबू मुश्किल करो आसान'

जनपद पंचायत में घूसखोर ऑपरेटर का वीडियो वायरल, अफसर बोले जांच के बाद होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.