ETV Bharat / state

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट की जारी, जानिए दुमका-धनबाद और चतरा से कौन है उम्मीदवार - BJP fifth list of LS elections

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 9:20 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 6:13 AM IST

बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें उन्होंने झारखंड के तीन सीटों पर उम्मीदवार भी घोषणा कर दी है. इसमें सीता सोरेन और ढुल्लू महतो के अलावा कालीचरण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रांची: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दुमका से सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा धनबाद से ढुल्लू महतो तो चतरा से कालीचरण सिंह बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

पांचवी लिस्ट में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने दुमका से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पहले वहां सुनील सोरेन उम्मीदवार थे, लेकिन अब उनका पत्ता कट गया है और अब वहां से झामुमो से बीजेपी में गई सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.

BJP FIFTH LIST OF LS ELECTIONS
झारखंड के लिए बीजेपी की लिस्ट

वहीं धनबाद से भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार फाइनल कर दिया है. वहां से पीएन सिंह का टिकट कट गया है और इस बार के चुनाव के लिए पार्टी ने ढुल्लू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इसके अलावा बीजेपी ने चतरा सीट पर भी अपनी उम्मीदवार फाइल कर दिया है. यहां से पार्टी ने कालीचरण सिंह पर अपना भरोसा जताते हुए टिकट फाइनल कर दिया है.

इससे पहले चतरा सांसद सुनील सिंह ने पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि पार्टी ने उन्हें दस साल काम करने के लिए मौका दिया इसके लिए वे पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हैं. उनके इस पोस्ट के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी.

बीजेपी ने अपने 13 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इससे पहले बीजेपी धनबाद और चतरा में राजपूत प्रत्याशियों पर अपना दांव लगाती थी. लेकिन इस बार 13 प्रत्याशियों में से एक भी राजपूत नहीं है.

ये भी पढ़ें:

चुनावी मौसम में दल बदलते नेताजी, सीता सोरेन से लेकर बाबूलाल मरांडी तक इसमें शामिल, जानिए क्या है वजह

संथाल में जिसने भी झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामा कभी नहीं मिली जीत, अब सीता का क्या होगा भविष्य?

रांची: बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दुमका से सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा धनबाद से ढुल्लू महतो तो चतरा से कालीचरण सिंह बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

पांचवी लिस्ट में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने दुमका से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पहले वहां सुनील सोरेन उम्मीदवार थे, लेकिन अब उनका पत्ता कट गया है और अब वहां से झामुमो से बीजेपी में गई सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.

BJP FIFTH LIST OF LS ELECTIONS
झारखंड के लिए बीजेपी की लिस्ट

वहीं धनबाद से भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार फाइनल कर दिया है. वहां से पीएन सिंह का टिकट कट गया है और इस बार के चुनाव के लिए पार्टी ने ढुल्लू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है.

इसके अलावा बीजेपी ने चतरा सीट पर भी अपनी उम्मीदवार फाइल कर दिया है. यहां से पार्टी ने कालीचरण सिंह पर अपना भरोसा जताते हुए टिकट फाइनल कर दिया है.

इससे पहले चतरा सांसद सुनील सिंह ने पहले ही सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि पार्टी ने उन्हें दस साल काम करने के लिए मौका दिया इसके लिए वे पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हैं. उनके इस पोस्ट के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी.

बीजेपी ने अपने 13 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इससे पहले बीजेपी धनबाद और चतरा में राजपूत प्रत्याशियों पर अपना दांव लगाती थी. लेकिन इस बार 13 प्रत्याशियों में से एक भी राजपूत नहीं है.

ये भी पढ़ें:

चुनावी मौसम में दल बदलते नेताजी, सीता सोरेन से लेकर बाबूलाल मरांडी तक इसमें शामिल, जानिए क्या है वजह

संथाल में जिसने भी झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थामा कभी नहीं मिली जीत, अब सीता का क्या होगा भविष्य?

Last Updated : Mar 25, 2024, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.