चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. तीसरी लिस्ट में 3 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसी के साथ बीजेपी ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
हरियाणा बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी करते हुए 90 सीटों में से बाकी बचे 3 नामों का ऐलान भी कर दिया है. सिरसा से रोहताश जांगड़ा को टिकट दिया गया है. वहीं महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को टिकट दिया गया है. महेंद्रगढ़ से लिस्ट आए बगैर ही बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले रामबिलास शर्मा का बीजेपी ने टिकट काट दिया है जो उनके लिए जोर के झटके से कम नहीं है. इसके अलावा फरीदाबाद एनआईटी सीट से सतीश फागना को मैदान में उतारा गया है. वहीं सिरसा से गोपाल कांडा को भी झटका लगा है क्योंकि हलोपा के साथ बीजेपी के गठबंधन की चर्चाएं थी लेकिन बीजेपी ने अब सिरसा से रोहताश जांगड़ा को उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ के मकान में फेंका गया विस्फोटक, ब्लास्ट से मची सनसनी, NIA टीम मौके पर मौजूद
ये भी पढ़ें : हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, सहम गए लोग, जानिए क्यों डोल रही धरती ?