पटना: 13 नवंबर को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उपचुनाव को लेकर एक तरफ जहां प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला शुरू हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ बिहार बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. 40 नेताओं को लिस्ट में जगह दी गई है.
बिहार के नेताओं को सूची में मिली जगह: भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है, इसमें बिहार बीजेपी के 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है. स्टार प्रचारकों की सूची में तमाम वैसे नाम हैं, जो बिहार से ताल्लुक रखते हैं. स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार सरकार के तमाम मंत्रियों का नाम शामिल है.
शाहनवाज हुसैन को भी मिली जगह: भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है. अल्पसंख्यक समुदाय से शाहनवाज हुसैन को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है. इसके अलावे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राजभूषण निषाद और सतीश चंद्र दुबे भी स्टार प्रचारक हैं.
बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की जाती है।#NDA4Bihar pic.twitter.com/vrW54mkKyO
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 21, 2024
नहीं आएंगे केंद्र के बड़े नेता: उपचुनाव में केंद्रीय नेताओं को पार्टी ने नहीं उतारने का फैसला लिया है. कोई भी बड़े नेता चुनाव प्रचार में नहीं आएंगे. बिहार की टीम के कंधों पर ही उपचुनाव की जिम्मेदारी है. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में तमाम नेता चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे और चारों सीटों पर जीत की रणनीति तैयार करेंगे.
दो सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. एनडीए की तरफ से बीजेपी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. रामगढ़ और तरारी सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है, जबकि बेलागंज पर जेडीयू और इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं.
ये भी पढ़ें:
बिहार में BJP के सदस्यता अभियान की मियाद पूरी, अबतक केवल 50% लक्ष्य ही हो पाया हासिल
बिहार उपचुनाव: सम्राट चौधरी के आवास पर NDA नेताओं की बैठक, प्रचार अभियान और नामांकन पर मंथन