जयपुर. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा ने अपने मीडिया योद्धाओं की नई टीम को मैदान में उतार दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर रविवार देर रात को प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश पैनलिस्ट की नई टीम बनाई गई है, इसके साथ ही प्रदेश कार्यालय प्रभारी का नाम भी सूची मे जारी किया गया है. पहली बार बीजेपी ने बड़ी संख्या में 23 प्रवक्ता बनाए हैं. इसके साथ 14 पैनलिस्ट की टीम भी तैयार की गई है. वहीं, प्रदेश कार्यालय प्रभारी का जिम्मा मुकेश पारीक को दिया गया है.
इनको बनाया गया प्रवक्ता : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश के बाद जारी की गई सूची में कुलदीप धनकड़, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, रामलाल शर्मा, अशोक सैनी, पूजा कपिल मिश्रा, अभिमन्यु सिंह राजवी, राजकुमार वर्मा, माधोराम चौधरी, राखी राठौड़, पंकज मीणा, हिमांशु शर्मा, अमित गोयल,जोगेंद्र राजपुरोहित, आशीष चतुर्वेदी, डॉक्टर अपूर्वा सिंह, शैलेंद्र सिंह गुर्जर, प्रताप राव कौशिक, तन्मय शर्मा, शैलेष कौशिक, कृष्ण कुमार जानू,लक्ष्मीकांत पारीक,नरेंद्र कटारा और विकास सोमानी प्रदेश प्रवक्ताओं बनाया गया है.
इनको बनाया गया पैनलिस्ट : इसी प्रकार पैनलिस्ट टीम में चेतन प्रकाश, हितेंद्र शर्मा, विकास बारहट, मदन प्रजापत, राजेश चौधरी, अटल खंडेलवाल, श्यामसुंदर झा, नमित जैन, विक्रम सैनी, नर्मता सिंह, सुमित श्रीमाली, सुरेश गर्ग ,सचिन जैन, सारिका चौधरी का नाम शामिल है.