देहरादून: उत्तराखंड में मतदान से पहले चुनावी शोर थम चुका है. वहीं अब पार्टी कार्यकर्ता और प्रत्याशी डोर-टू डोर जाकर प्रचार करेंगे. वहीं आखिरी बचे कुछ समय में बीजेपी समाज के प्रबुद्ध वर्ग को साधने को साधने में जुटी है. इसी कड़ी में पार्टी कार्यालय में प्रबुद्ध लोगों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम शामिल रहे.
इस सम्मेलन में चुनाव प्रभारी ने सुजाता डबराल नौडियाल की किताब 'आंखां यो धन् छन' का विमोचन किया गया. यह किताब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूल गुजराती में लिखी और हिंदी में डॉ. अंजना संधीर की ओर से अनूदित कविताओं के संग्रह 'आंख आ धन्य छे' का गढ़वाली भाषा में अनुवाद है. लेखिका ने बताया कि जब वो गुजरात और मुंबई में अपने पति अरविंद नौडियाल के साथ रही. वो ओएनजीसी में एक वरिष्ठ अधिकारी पद पर हैं.
उस दौरान उनका परिचय उन लोगों से हुआ, जो मोदी जी की कविताओं का हिंदी या अन्य भाषाओं में अनुवाद कर रहे थे. बता दें कि अब तक कुमाऊंनी, नेपाली, मराठी, पंजाबी समेत भारत की करीब 25 भाषाओं में इस पुस्तक का अनुवाद हो चुका है, तब लेखिका के मन में आया कि क्यों न वो अपनी बोली भाषा में इसका अनुवाद करें. जिसके बाद उन्होंने गढ़वाली में इस किताब को लिखा.
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व में देश विकसित होने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है. आज भारत की साख इतनी बढ़ गई है कि दुनिया में कोई भी बड़ा निर्णय हमारा पक्ष जाने बिना नहीं होता है. पीएम मोदी ने दुनिया में देश की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को शीर्ष पर पहुंचाया है. इन 10 सालों में भारत की दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बने हैं और जल्द ही शीघ्र ही तीसरी आर्थिक ताकत बनने वाले हैं.
एक वो दौर था, जब दुनिया में भारतीय नागरिक की कोई पहचान नहीं थी. आज पीएम मोदी के नेतृत्व का परिणाम है कि देश में ही नहीं दुनिया में भी भारतवासी पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस दौरान उन्होंने सभी बुद्धिजीवी वर्ग से मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जन-जन में उनके कामों और विचारों को पहुंचाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-