ETV Bharat / state

ढुल्लू महतो पर सरयू राय ने जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप, बीजेपी ने विधायक को दी बोरिया बिस्तर समेटने की नसीहत - Dhanbad candidate Dhullu Mahato

Saryu Rai allegations against Dhullu Mahato. धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर विधायक सरयू राय ने किसानों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि केवल बयानबाजी से लोकतंत्र नहीं चलता है.

DHANBAD CANDIDATE DHULLU MAHATO
सरयू राय और चंद्रशेखर अग्रवाल की कोलाज तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 11:47 AM IST

Updated : May 14, 2024, 12:07 PM IST

सरयू राय और बीजेपी नेता चंद्रशेखर का बयान (ETV BHARAT)

धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर फिर एक बार जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने हमला किया है. सरयू राय ने भाजपा प्रत्याशी पर 50 से अधिक ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा कर चहारदीवारी बना घेरने का आरोप लगाया है. दरिदा और लेढीडूमर मौजा की 200 एकड़ जमीन पर चहारदीवारी बना जमीन पर कब्जा करने की बात कही है. वहीं भाजपा ने अपने प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में सामने आकर बचाव किया है. पार्टी ने सरयू राय को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बोरिया बिस्तर लेकर जाने की नसीहत दी है.

सरयू राय ने कहा कि बाघमारा विधायक सह भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने बाघमारा के दो गांव लेढीडूमर और दरिदा में जेल से ऊंची दीवार बना कर 50 से अधिक रैयत किसानों की जमीन पर कब्जा किया है. जमीन के चारों ओर ऊंची चहारदीवारी निर्माण करा दी है. किसान से ओने पौने दाम पर जमीन देने का दबाव बना रहे हैं, जो किसान विरोध कर रहे हैं उन्हें हेलीकॉप्टर से अपने जमीन जाने को कहते हैं. जमीन रैयतों किसानों की है, इसका कागजी प्रमाण है.

वहीं पूर्व मेयर सह भाजपा नेता चंद्रशेखर अग्रवाल ने सरयू राय पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले सरयू राय ने कहा कि वह धनबाद से चुनाव लड़ेंगे, जनता का समर्थन मिल रहा है. इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़े. बयानबाजी से लोकतंत्र नहीं चलता है. उनका हाल राजा पीटर जैसा है, उन्हें अपने क्षेत्र जमशेदपुर जाना चाहिए. यहं से बोरिया बिस्तर समेट अपने विधानसभा जाएं.

सरयू राय और बीजेपी नेता चंद्रशेखर का बयान (ETV BHARAT)

धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर फिर एक बार जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने हमला किया है. सरयू राय ने भाजपा प्रत्याशी पर 50 से अधिक ग्रामीणों की जमीन पर जबरन कब्जा कर चहारदीवारी बना घेरने का आरोप लगाया है. दरिदा और लेढीडूमर मौजा की 200 एकड़ जमीन पर चहारदीवारी बना जमीन पर कब्जा करने की बात कही है. वहीं भाजपा ने अपने प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में सामने आकर बचाव किया है. पार्टी ने सरयू राय को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र बोरिया बिस्तर लेकर जाने की नसीहत दी है.

सरयू राय ने कहा कि बाघमारा विधायक सह भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने बाघमारा के दो गांव लेढीडूमर और दरिदा में जेल से ऊंची दीवार बना कर 50 से अधिक रैयत किसानों की जमीन पर कब्जा किया है. जमीन के चारों ओर ऊंची चहारदीवारी निर्माण करा दी है. किसान से ओने पौने दाम पर जमीन देने का दबाव बना रहे हैं, जो किसान विरोध कर रहे हैं उन्हें हेलीकॉप्टर से अपने जमीन जाने को कहते हैं. जमीन रैयतों किसानों की है, इसका कागजी प्रमाण है.

वहीं पूर्व मेयर सह भाजपा नेता चंद्रशेखर अग्रवाल ने सरयू राय पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले सरयू राय ने कहा कि वह धनबाद से चुनाव लड़ेंगे, जनता का समर्थन मिल रहा है. इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़े. बयानबाजी से लोकतंत्र नहीं चलता है. उनका हाल राजा पीटर जैसा है, उन्हें अपने क्षेत्र जमशेदपुर जाना चाहिए. यहं से बोरिया बिस्तर समेट अपने विधानसभा जाएं.

ये भी पढ़ेंः

बीजेपी प्रत्याशी पर बने गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म, सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर लगाया सैकड़ों एकड़ जमीन हड़पने का आरोप

सरयू राय ने ढुल्लू महतो पर लगाया किसानों की जमीन हड़पने का आरोप, पूछा- कहां से आ रहा इतना पैसा?

विधायक सरयू राय का ढुल्लू महतो पर हमला, कहा- बाघमारा में बिना रंगदारी दिए नहीं होता है कोयले का उठाव

Last Updated : May 14, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.