ETV Bharat / state

दो-दो रुपये का चेक देने वाले और जमीन लूट कर बिल्डरों को सौंपने वाले पिता-पुत्र के झांसे में नहीं आएंगे किसान- सीएम - BJP rally in Hansi - BJP RALLY IN HANSI

BJP rally in Hansi: हिसार के हांसी में बीजेपी ने म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली का आयोजन किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

BJP rally in Hansi
BJP rally in Hansi (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 18, 2024, 2:02 PM IST

हिसार: हांसी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने लोगों से वादा किया कि आचार संहिता लगने की वजह से जो काम अधूरे रह गए हैं. उन्हें वो चुनाव के बाद पूरा करेंगे. नायब सैनी ने ये भी दावा किया कि 4 अक्टूबर को हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी.

हिसार के हांसी में बीजेपी की रैली: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष ने कुछ काम तो किया नहीं. वो जब भी बोलते हैं. उनके मुंह से भ्रष्टाचार निकलता है. वो हमसे हिसाब मांगने के लिए घूम रहे हैं. हमारी सरकार ने 10 वर्षों में हांसी की तस्वीर बदलने का काम किया. इसी साल हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन का संपन्न हुआ है. 148 बी का निर्माण व हांसी को पुलिस जिला बनाने का काम भी इसी सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के कारण कुछ घोषणा पूरी नहीं हो पाई, लेकिन 4 अक्टूबर के बाद हांसी में डीसी भी यहां पर बैठने का काम करेगा. सीएम ने हांसी में हुए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को गिनवाया. हांसी में खेल स्टेडियम का निर्माण भी गिनवाया.

भूपेंद्र हुड्डा को बताया भर्ती रोको गैंग: मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र हुड्डा को भर्ती रोको गैंग बताया और कहा कि वो अपनी किताब उठा लाएं और बताएं कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी देने का काम किया है. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को भर्ती रोको गैंग के नाम से बुलाया और कहा कि जो लोग अब हिसाब मांगते घूम रहे हैं. 2014 से पहले प्रदेश में निराशा का माहौल था. नौकरियों में क्षेत्रवाद व भाई-भतीजा वाद का बोलबाला था. पहले सरकारी योजनाओं का लाभ उन लोगों को पहुंचता था. जिसकी पहुंच कांग्रेस के लोगों तक थी. आज सरकार द्वारा स्वयं योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिया जा रहा है. कांग्रेस ने लोगों को 100 गज के प्लाटों का लॉलीपॉप देने का काम किया था. उन्हें ना तो कागज दिए गए और कब्जा. आज कब्जा भी दिया गया और कागज भी दिए गए.

मुख्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां: सीएम ने कहा कि सरकार ने बारिश कम होने पर खेती पर ज्यादा खर्चे होने पर किसानों के खातों में प्रति एकड़ 2 हजार रुपये भेजने का काम किया. किसानों की 100 प्रतिशत फसल एमएसपी पर खरीदने का काम सरकार करेगी. सरकार किसानों की मजबूती के लिए किसान हित के लिए कार्य करती रहेगी. सरकार ने 500 रुपये का गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया था. सरकार लगातार मिशन मोड में काम कर रही है. जो किसान गौ पालेगा सरकार उसे एक साल में 30 हजार इंसेंटिव देने का निर्णय लिया है. सरकार ने एक लाख 37 हजार युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देने का काम किया है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष के लोग लगातार झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करते हैं. इनका मुखौटा जल्द उतरेगा. ये लोग कमीशन मोड पर काम करते हैं. जबकि हम मिशन मोड में काम करते हैं. वे लोग हिसाब मांग रहे हैं. जिन्होंने सीएलएयू के नाम पर हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करने का काम किया है. कांग्रेस को हमारी ई गर्वेनस की नीति से बहुत ज्यादा एलर्जी है. उनका पेट खराब हो रहा है. जब मेरा करनाल से नाम घोषित हुआ था, तो कांग्रेस का पेट खराब हो गया था. करनाल के लोगों ने चंडीगढ़ भी कमल का फूल भेजने का काम किया था और दिल्ली में भी. उन्होंने कहा कि मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं ताकि मैं प्रदेश को और विकास की गति पर आगे बढ़ा सकूं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आचार संहिता लागू, जानें क्या होगा इसका असर, नियमों में बंधकर कैसे काम करती है राजनीतिक पार्टियां? - Model Code of Conduct

हिसार: हांसी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने लोगों से वादा किया कि आचार संहिता लगने की वजह से जो काम अधूरे रह गए हैं. उन्हें वो चुनाव के बाद पूरा करेंगे. नायब सैनी ने ये भी दावा किया कि 4 अक्टूबर को हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी.

हिसार के हांसी में बीजेपी की रैली: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष ने कुछ काम तो किया नहीं. वो जब भी बोलते हैं. उनके मुंह से भ्रष्टाचार निकलता है. वो हमसे हिसाब मांगने के लिए घूम रहे हैं. हमारी सरकार ने 10 वर्षों में हांसी की तस्वीर बदलने का काम किया. इसी साल हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन का संपन्न हुआ है. 148 बी का निर्माण व हांसी को पुलिस जिला बनाने का काम भी इसी सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के कारण कुछ घोषणा पूरी नहीं हो पाई, लेकिन 4 अक्टूबर के बाद हांसी में डीसी भी यहां पर बैठने का काम करेगा. सीएम ने हांसी में हुए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को गिनवाया. हांसी में खेल स्टेडियम का निर्माण भी गिनवाया.

भूपेंद्र हुड्डा को बताया भर्ती रोको गैंग: मुख्यमंत्री ने भूपेंद्र हुड्डा को भर्ती रोको गैंग बताया और कहा कि वो अपनी किताब उठा लाएं और बताएं कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी देने का काम किया है. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा को भर्ती रोको गैंग के नाम से बुलाया और कहा कि जो लोग अब हिसाब मांगते घूम रहे हैं. 2014 से पहले प्रदेश में निराशा का माहौल था. नौकरियों में क्षेत्रवाद व भाई-भतीजा वाद का बोलबाला था. पहले सरकारी योजनाओं का लाभ उन लोगों को पहुंचता था. जिसकी पहुंच कांग्रेस के लोगों तक थी. आज सरकार द्वारा स्वयं योजनाओं का लाभ आम लोगों को दिया जा रहा है. कांग्रेस ने लोगों को 100 गज के प्लाटों का लॉलीपॉप देने का काम किया था. उन्हें ना तो कागज दिए गए और कब्जा. आज कब्जा भी दिया गया और कागज भी दिए गए.

मुख्यमंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां: सीएम ने कहा कि सरकार ने बारिश कम होने पर खेती पर ज्यादा खर्चे होने पर किसानों के खातों में प्रति एकड़ 2 हजार रुपये भेजने का काम किया. किसानों की 100 प्रतिशत फसल एमएसपी पर खरीदने का काम सरकार करेगी. सरकार किसानों की मजबूती के लिए किसान हित के लिए कार्य करती रहेगी. सरकार ने 500 रुपये का गैस सिलेंडर देने का निर्णय लिया था. सरकार लगातार मिशन मोड में काम कर रही है. जो किसान गौ पालेगा सरकार उसे एक साल में 30 हजार इंसेंटिव देने का निर्णय लिया है. सरकार ने एक लाख 37 हजार युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी देने का काम किया है.

कांग्रेस पर साधा निशाना: नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष के लोग लगातार झूठ बोलकर लोगों को भ्रमित करते हैं. इनका मुखौटा जल्द उतरेगा. ये लोग कमीशन मोड पर काम करते हैं. जबकि हम मिशन मोड में काम करते हैं. वे लोग हिसाब मांग रहे हैं. जिन्होंने सीएलएयू के नाम पर हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करने का काम किया है. कांग्रेस को हमारी ई गर्वेनस की नीति से बहुत ज्यादा एलर्जी है. उनका पेट खराब हो रहा है. जब मेरा करनाल से नाम घोषित हुआ था, तो कांग्रेस का पेट खराब हो गया था. करनाल के लोगों ने चंडीगढ़ भी कमल का फूल भेजने का काम किया था और दिल्ली में भी. उन्होंने कहा कि मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं ताकि मैं प्रदेश को और विकास की गति पर आगे बढ़ा सकूं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल - Haryana Election Schedule

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आचार संहिता लागू, जानें क्या होगा इसका असर, नियमों में बंधकर कैसे काम करती है राजनीतिक पार्टियां? - Model Code of Conduct

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.