ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार को पानी-बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में बताया विफल, किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन - water crisis in Palamu

Water Crisis in Plamu. भाजपा नेताओं ने पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य सरकार को विफल करार दिया है. उनका कहना है कि राज्य सरकार सोयी हुई है और यहां के लोग बिजली के साथ पानी की समस्या से जूझ रहे हैं.

bjp-protest-over-water-electricity-crisis-in-palamu
भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 8:43 PM IST

पलामू: भाजपा नेताओं ने पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने में राज्य सरकार को विफल बताया है. झारखंड के पलामू का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है और यहां के लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. मानसून नजदीक है लेकिन किसानों के लिए खाद और बीज उपलब्ध नहीं है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आमजन के मुद्दों को लेकर शनिवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया है.

भाजपा प्रदेश महामंत्री का बयान (ETV BHARAT)

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सिंचाई मैदान से भाजपा के नेताओं ने रैली निकाली थी. रैली शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पलामू समाहरणालय पहुंची, जहां आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में तब्दील हो गई. भारतीय जनता पार्टी के इस प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा समेत कई टॉप भाजपा नेता मौजूद थे.

मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि झारखंड का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है. राज्य सरकार सोयी हुई है और इधर लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी जन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है. विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता आलोक चौरसिया और पुष्पा देवी ने कहा कि पलामू के इलाके में पेयजल आपूर्ति योजना होने के बावजूद लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रही है. लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: धनबाद में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों के पास मिले पासबुक से एक करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा

पलामू: भाजपा नेताओं ने पानी और बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाने में राज्य सरकार को विफल बताया है. झारखंड के पलामू का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है और यहां के लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. मानसून नजदीक है लेकिन किसानों के लिए खाद और बीज उपलब्ध नहीं है. यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आमजन के मुद्दों को लेकर शनिवार को आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया है.

भाजपा प्रदेश महामंत्री का बयान (ETV BHARAT)

पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सिंचाई मैदान से भाजपा के नेताओं ने रैली निकाली थी. रैली शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पलामू समाहरणालय पहुंची, जहां आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में तब्दील हो गई. भारतीय जनता पार्टी के इस प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, विधायक डॉक्टर शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा समेत कई टॉप भाजपा नेता मौजूद थे.

मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि झारखंड का इलाका भीषण गर्मी की चपेट में है. राज्य सरकार सोयी हुई है और इधर लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी जन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है. विधायक डॉक्टर शशि भूषण मेहता आलोक चौरसिया और पुष्पा देवी ने कहा कि पलामू के इलाके में पेयजल आपूर्ति योजना होने के बावजूद लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रही है. लोग पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नदी में डूबने से दो लड़कियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: धनबाद में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों के पास मिले पासबुक से एक करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.