पटना: लोकसभा चुनाव संपन्न हुए एक महीने बीत गए और अब बिहार के राजनीतिक दल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. बिहार बीजेपी विस्तारित कार्य समिति की बैठक करने जा रही है. बिहार भर से 4000 नेताओं और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है.
पहली बार विस्तारित कार्यसमिति की बैठक: मुख्य अतिथि के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बैठक में शामिल होना था, लेकिन राजनाथ सिंह बैठक में शिरकत करने नहीं पहुंच रहे हैं. उनकी जगह बैठक में कौन हिस्सा लेंगे इसे लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार प्रभारी विनोद तावडे के नेतृत्व में विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी.
दिग्गजों का होगा जुटान: बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जिला स्तर के पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष स्तर के कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे. वैसे प्रदेश अध्यक्ष की ओर से नेताओं के चार नाम सुझाए गए हैं जिसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, कृषि कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम शामिल है.
नरेंद्र मोदी के प्रति प्रकट किया जाएगा आभार: उड़ीसा में जिस तरीके से भाजपा ने सरकार बनाया है और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. इस बाबत भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया जाएगा. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक और प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हम बराबर अंतराल पर कार्य समिति की बैठक करते हैं. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाती है.
"विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण कार्य समिति है, जिस तरीके से इंडिया गठबंधन के लोग भ्रम फैला रहे हैं उससे निपटने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंच रहे हैं. उनकी जगह विनोद ताउड़े बैठक में मौजूद रहेंगे."-संतोष पाठक,प्रदेश उपाध्यक्ष,भाजपा
राजनीतिक प्रस्ताव होंगे पारित: कार्य समिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित होंगे और विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. मिल रही जानकारी के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा जिस जिस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़े थे वहां कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा.
निकाला जाएगा मसाल जुलूस: लोकसभा चुनाव के दौरान 176 विधानसभा सीट पर एनडीए को बढ़त मिली थी और इतने सीटों पर भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए जीत का लक्ष्य तय करेगी. विजय उत्सव के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. 25 जुलाई को 25 घंटे का उत्सव मनाया जाएगा, जिसके तहत हर जिले में 2500 लोगों का मसाल जुलूस यात्रा निकालेगा.
25 घंटे का दीप प्रज्वलन: वहीं 25 घंटे का दीप प्रज्वलन होगा. उसे जिले के अमर शहीदों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगी. कार्यक्रम के तहत हर कार्यकर्ता एक पेड़ लगाएंगे. पूरे बिहार में 25 लाख पेड़ लगाए जाएंगे. अभियान के तहत पर्यावरण की चिंता भी की गई है.
"विधानसभा चुनाव और उपचुनाव को लेकर हम बैठक में चर्चा करेंगे. इसके अलावा पिछले चुनाव के नतीजे पर भी विमर्श होगा. भाजपा जहां बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाई वहां कैसे बेहतर नतीजे आए इसको लेकर भी राय शुमारी की जाएगी. भविष्य में भाजपा किन कार्यक्रमों के जरिए आगे बढ़ेगी उस पर भी बात होगी."- प्रेम रंजन पटेल,वरिष्ठ नेता, भाजपा
यह भी पढ़ें-