ETV Bharat / state

बीजेपी के चक्रव्यूह में फंसेगा इंडिया गठबंधन? जीत के लिए इस रणनीति का कर रहे इस्तेमाल - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड विजय के लिए क्या प्लानिंग है जानिए इस रिपोर्ट में.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 2:20 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी विशेष रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है. बीजेपी की रणनीति में आदिवासियों के लिए भी विशेष प्लान है. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे और झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा भी बीजेपी जोर शोर से उठा रही है. इन सब के अलावा बीजेपी की क्या रणनीति है इस रिपोर्ट में आगे जानिए.

झारखंड विधानसभा चुनाव की कमान पार्टी वे पूरी तरह से शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा और बाबूलाल मरांडी को दे रखी है. इसमें जमीन पर सबसे ज्यादा एक्टिव हिमंता बिस्वा सरमा दिख रहे हैं. वे लगातार ना सिर्फ अपने नेताओं से मिल रहे हैं बल्कि आम लोगों से भी मिल कर उनके मुद्दों को सुन रहे हैं.

जहां जीत हार का अंतर कम वहां पूरी ताकत लगा रही बीजेपी

हिमंता बिस्वा सरमा उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं जहां 2019 के चुनावों में बेहद कम मार्जिन से उन्हें जीत या हार मिली थी. इसमें नाला, जामा, गोड्डा, देवघर, कोडरमा, जरमुंडी, बाघमारा, मांडू और सिमडेगा जैसी सीटें हैं. बीजेपी ने कोडरमा, गोड्डा, मांडू, देवघर और बाघमारा में तो जीत हासिल की. जबकि नाला और जामा में झामुमो ने जीत हासिल की थी. जरमुंडी और सिमडेगा में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. ऐसे में इन सीटों पर बीजेपी ने विशेष तैयारी की है. बीजेपी खिजरी, घाटशिला, गांडेय और गुमला पर भी विशेष ध्यान दे रही है. ये वे सीटें हैं जहां बीजेपी बेहद कम वोटों के अंतर से हार गई थी.

आदिवासी सीटों के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान

झारखंड में 28 आदिवासी सीट हैं. पिछली बार बीजेपी आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 सीटों में से सिर्फ दो तोरपा और खूंटी पर ही जीत हासिल कर पाई थी. इस बार पार्टी को पता है कि अगर झारखंड में जीत हासिल करना है तो बिना आदिवासियों के ये संभव नहीं होगा. यही वजह है कि पार्टी आदिवासी सीटों पर विशेष फोकस कर रही है. इसमें मनोहरपुर, मझगांव, चक्रधरपुर, सरायकेला, खरसावां, खिजरी, लोहरदगा, घाटशिला, जगन्नाथपुर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा, पोटका, बोरियो, सिमडेगा, मांडर, मनिका, तमाड़, बरहेट और कोलेबिरा शामिल है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ का स्वागत, हजारीबाग के बड़कागांव यूपी सीएम की चुनावी सभा

Jharkhand assembly elections: कोडरमा में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- अयोध्या तो शुरुआत थी मथुरा बाकी है, औरंगजेब से की पूर्व मंत्री की तुलना

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी विशेष रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है. बीजेपी की रणनीति में आदिवासियों के लिए भी विशेष प्लान है. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ का बंटोगे तो कटोगे और झारखंड में घुसपैठ का मुद्दा भी बीजेपी जोर शोर से उठा रही है. इन सब के अलावा बीजेपी की क्या रणनीति है इस रिपोर्ट में आगे जानिए.

झारखंड विधानसभा चुनाव की कमान पार्टी वे पूरी तरह से शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा और बाबूलाल मरांडी को दे रखी है. इसमें जमीन पर सबसे ज्यादा एक्टिव हिमंता बिस्वा सरमा दिख रहे हैं. वे लगातार ना सिर्फ अपने नेताओं से मिल रहे हैं बल्कि आम लोगों से भी मिल कर उनके मुद्दों को सुन रहे हैं.

जहां जीत हार का अंतर कम वहां पूरी ताकत लगा रही बीजेपी

हिमंता बिस्वा सरमा उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं जहां 2019 के चुनावों में बेहद कम मार्जिन से उन्हें जीत या हार मिली थी. इसमें नाला, जामा, गोड्डा, देवघर, कोडरमा, जरमुंडी, बाघमारा, मांडू और सिमडेगा जैसी सीटें हैं. बीजेपी ने कोडरमा, गोड्डा, मांडू, देवघर और बाघमारा में तो जीत हासिल की. जबकि नाला और जामा में झामुमो ने जीत हासिल की थी. जरमुंडी और सिमडेगा में भी कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. ऐसे में इन सीटों पर बीजेपी ने विशेष तैयारी की है. बीजेपी खिजरी, घाटशिला, गांडेय और गुमला पर भी विशेष ध्यान दे रही है. ये वे सीटें हैं जहां बीजेपी बेहद कम वोटों के अंतर से हार गई थी.

आदिवासी सीटों के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान

झारखंड में 28 आदिवासी सीट हैं. पिछली बार बीजेपी आदिवासियों के लिए आरक्षित 28 सीटों में से सिर्फ दो तोरपा और खूंटी पर ही जीत हासिल कर पाई थी. इस बार पार्टी को पता है कि अगर झारखंड में जीत हासिल करना है तो बिना आदिवासियों के ये संभव नहीं होगा. यही वजह है कि पार्टी आदिवासी सीटों पर विशेष फोकस कर रही है. इसमें मनोहरपुर, मझगांव, चक्रधरपुर, सरायकेला, खरसावां, खिजरी, लोहरदगा, घाटशिला, जगन्नाथपुर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, दुमका, जामा, शिकारीपाड़ा, पोटका, बोरियो, सिमडेगा, मांडर, मनिका, तमाड़, बरहेट और कोलेबिरा शामिल है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ का स्वागत, हजारीबाग के बड़कागांव यूपी सीएम की चुनावी सभा

Jharkhand assembly elections: कोडरमा में गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- अयोध्या तो शुरुआत थी मथुरा बाकी है, औरंगजेब से की पूर्व मंत्री की तुलना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.