रांची: चुनाव प्रचार में विपक्ष ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर कटाक्ष क्या किया, बीजेपी ने इसे आड़े हाथों लेते हुए हमला बोलना शुरू कर दिया है. आलम ये है कि पीएम मोदी खुद पिछले कई दिनों से इसी बहाने सार्वजनिक तौर पर विपक्ष पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी भी चुनावी मैदान में पीएम मोदी पर किए गए इस कटाक्ष का जवाब देने की रणनीति लेकर आई है. सोशल मीडिया पर अपने निजी अकाउंट में 'मोदी का परिवार' लिखकर यह जता दिया गया है कि हर बीजेपी कार्यकर्ता परिवार के सदस्य की तरह मोदी के साथ है.
राज्यसभा सांसद और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव का कहना है कि मोदी हमारी पार्टी के अभिभावक हैं. अभिभावक होने के नाते हर बीजेपी कार्यकर्ता उनके परिवार का सदस्य है. ऐसे में विपक्ष परिवार की परिभाषा क्या जानें, जो हमेशा अपने परिवार के जरिए राजनीति करती आई है. इधर, पूर्व स्पीकर और रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह गर्व से कहते हैं कि मैं मोदी का परिवार हूं. भारतीय जनता पार्टी का हर सदस्य मोदी के परिवार में शामिल है. सीपी सिंह विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि नकली गांधी परिवार में भला कौन रहेगा.
सुर्खियों में मोदी का परिवार
'मैं भी चौकीदार' जैसे सियासी बयान के बाद चुनावी मौसम में मोदी का परिवार भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जानकारों का मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव जोर पकड़ेगा, बीजेपी मोदी के परिवार को और अधिक हवा देने की कोशिश करेगी. दरअसल, पटना में राजद के नेतृत्व में हुई महागठबंधन की रैली में लालू प्रसाद की ओर से जिस तरह से बेबाक टिप्पणी की गई. उसके बाद बीजेपी ने इसे गंभीरता से लिया है और इसे और हवा देने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें: 'मोदी का परिवार', मेगा इवेंट बनाने में जुटी बीजेपी
यह भी पढ़ें: 'मैं भी चौकीदार' के बाद अब 'मैं हूं मोदी का परिवार' करने लगा ट्रेंड
यह भी पढ़ें: लालू के पीएम मोदी पर परिवार वाले बयान को बीजेपी ने बनाया हथियार, भारत को बताया 'मोदी का परिवार'