पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़िया एवं महेशपुर प्रखंड के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे. संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी ताला मरांडी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की.
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से देश में जो विकास होना चाहिए था वह नहीं हो पाया है, जिसके कारण हम सभी क्षेत्रों में पिछड़ गए हैं, लेकिन जब से 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी, देश का विकास होना शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ जनकल्याणकारी योजनाओं को भी धरातल पर लागू किया गया, जिसका लाभ देशवासियों ने उठाया. लोगों को इस सरकार पर गर्व है.
कर्मवीर सिंह नेकहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को पक्का मकान, शौचालय, उज्ज्वला गैस और हर घर नल का जल उपलब्ध कराया. साथ ही करोड़ों युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया और उन्हें ऋण भी उपलब्ध कराया ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा गया.
उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बनने के बाद कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आदिवासियों और मूलवासियों को धोखा दिया, उनकी जमीन हड़प ली और उनके जल, जंगल जमीन और खनिज संपदा को भी लूट लिया. आज खासकर संथाल परगना की स्थिति बहुत खराब है, जबकि इस परगना में गठबंधन की सरकार है और यहां उन्हीं के विधायक और सांसद हैं.
कर्मवीर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं और कार्यकर्ताओं से इन उपलब्धियों को जनता के बीच रखने की अपील की. उन्होंने बूथ कमेटी और पार्टी को मजबूत कर पार्टी प्रत्याशी ताला मरांडी को को भारी मतों से जिताने का मंत्र भी दिया.
यह भी पढ़ें : झामुमो का भाजपा पर आरोप: संभावित हार से डरी भाजपा, विपक्ष के प्रत्याशियों के नामांकन करते ही भेजती है ईडी - JMM targeted BJP