पंचकूला: हरियाणा में भाजपा की नई सरकार के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को है. इसके मद्देनजर पंचकूला सेक्टर 5, शालीमार (दशहरा) ग्राउंड में समारोह की पुख्ता तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. 15 एकड़ में फैले इस ग्राउंड में समारोह को ऐतिहासिक बनाने का कारण हरियाणा में भाजपा की रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार सरकार बनना और महाराष्ट्र व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव हैं.
पंचकूला में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन: महाराष्ट्र व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी इस समारोह के जरिए शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. नतीजतन भाजपा शपथ ग्रहण समारोह में करीब 50 हजार से एक लाख की भीड़ जुटा विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. के मुकाबले NDA को मजबूत दिखाते हुए शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है.
पीएम, केंद्रीय मंत्री और 16 सीएम होंगे शामिल: सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री, भाजपा व सहयोगी दल शासित 16 राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. इनकी सुरक्षा और अन्य सभी आवश्यक बंदोबस्त के लिए ग्राउंड में विशेष तैयारियां की जा रही हैं. शपथ ग्रहण से पहले नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए कल, 16 अक्टूबर को भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी. इसमें बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव शामिल रहेंगे.
इन्हें विशेष रूप से किया आमंत्रित: भाजपा प्रवक्ता प्रवीण अत्रेय ने बताया कि समारोह में ड्रोन दीदी, किसान, सफाई कर्मचारी, उद्योगपति, खिलाड़ी और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इनके बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जा रहे हैं.
VIP के लिए सेफ हाउस: शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने वाले वीआईपी के लिए पंचकूला सिविल अस्पताल में सेफ हाउस रहेगा, जिसकी तैयारी जाती है. यहां एक सीनियर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री और गवर्नर के लिए तीन से अधिक टीमों के एक्सपर्ट्स रहेंगे. साथ ही समारोह स्थल और सेफ हाउस के पास 5 एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी.
विपक्षी दल के नेता होंगे मेहमान: इस ऐतिहासिक शपथग्रहण समारोह में विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. इनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत अन्य शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 17 अक्टूबर को क्यों होने वाला है नए CM का शपथग्रहण, सामने आई ये बड़ी वजह