लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक में हो रहे विवाद में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मौका मिल गया है. अयोध्या में समीक्षा बैठक के दौरान डीएम और हनुमानगढ़ी के पुजारी के बीच नोक-झोंक हुई थी. इसके बाद डीएम ने बाद हनुमानगढ़ के पुजारी राजू दास की सुरक्षा वापस ले लिया था. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने x मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी को नसीहत दी है. अखिलेश ने कहा है कि हार का बदला भाजपा साधु-संतों से न लें.
बता दें कि अयोध्या में गुरुवार को भाजपा की हार की समीक्षा और फीडबैक लेने योगी सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही व जयवीर सिंह पहुंचे थे. बैठक में हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास को बुलाया गया था. इस दौरान राजू दास ने हार का ठीकरा डीएम पर फोड़ दिया. इसके बाद जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार और हनुमानगढ़ के पुजारी राजू दास के बीच जमकर नोकझोक हुई. राजू दास का आरोप है इसके बाद कि जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने उनकी सुरक्षा हटा दी है. जबकि जिलाधिकारी ने कहा कि राजू दास अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं. सुरक्षा देने वाली कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर गनर हटाया गया है. अब इसी मामले को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को नसीहत दी है. अखिलेश ने X पोस्ट पर लिखा है कि 'उप्र भाजपा अपनी हार का बदला अयोध्या के साधु-संतों से न ले. जो सच में सज्जन है उनकी सुरक्षा की समीक्षा करके सुरक्षा प्रदान की जाए'.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या समीक्षा बैठक; डीएम से कहासुनी के बाद महंत राजू दास की सुरक्षा हटायी गयी